अनुपम खेरने नसरुद्दीनपर किया व्यंग्य, और कितनी स्वतन्त्रता चाहते हैं आप ?


दिसम्बर २३, २०१८

नसीरुद्दीन शाहके वक्तव्यपर अभिनेता अनुपम खेरने लक्ष्य साधा है । अनुपम खेरने व्यंग्य करते हुए पूछा कि और कितनी स्वतन्त्रता चाहिए ? खेरने कहा कि देशमें इतनी स्वतन्त्रता है कि सेनाको अपशब्द कहे जा सकते हैं । वायुसेना अध्यक्षकी बुराई की जा सकती है । नसीरुद्दीन और अनुपम खेर काफी अच्छे मित्र माने जाते हैं ।


केन्द्रीय मन्त्री मुख्तार नकवीने शनिवार, २३ दिसम्बरको कहा कि देशके डीएनएमें सहिष्णुता होनेके कारण अभिनेता नसीरुद्दीन शाहके बच्चोंको भयभीत होनेकी आवश्यकता नहीं है । उन्होंने कहा कि तिलका ताड बनाया जा रहा है । नकवीने कहा, “मैं समझता हूं कि उनकी भावनाएं सही हो सकती हैं, परन्तु उनके शब्दोंका सम्भवत: अनुचित अर्थ निकाला गया और तिलका ताड बनाया गया । सहिष्णुता और भाईचारा हमारे देशके डीएनएमें है । इस विरासतको नष्ट करनेमें कोई भी सफल नहीं हुआ । देश संविधानके आधारपर आगे बढ रहा है । एक लोकतान्त्रिक देशमें किसीको भयभीत होनेकी आवश्यकता नहीं है ।


“अब हिन्दुओंके लिए विचारणीय समय आ गया है कि उन्होंने धर्मान्ध अभिनेताओं व गायकों आदिको सम्मान देना चाहिए अथवा नहीं ? क्योंकि जिन्हें जीवन पर्यन्त सम्मान देकर सिरपर बैठाया जाता है, वे ही निराधार वक्तव्य देकर हिन्दुओं व भारतको अपमानित करते हैं, तो क्या ये सम्मानके पात्र हैं ? स्वयं विचार करें !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution