कुम्भपर आतंकियोंकी दृष्टि, सुरक्षाके लिए इजरायल आया आगे !


नवम्बर २९, २०१८

कुम्भमें १० कोटिके आसपास श्रद्धालुओं, सन्तोंके आनेकी सम्भावना है, ये संख्या १० कोटि कमसे कम रहेगी, और योगी सरकारने जिसप्रकार अबतक कुम्भको लेकर प्रचार प्रसारका काम किया है, प्रयागराज २०१९ कुम्भमें श्रद्धालुओंकी संख्या १५ कोटि भी पहुंच जाए तो कोई बडी चीज नहीं है !


कुम्भपर इस्लामिक आतंकवादियों, कट्टरपंथियोंकी भी दृष्टि है; अतः योगी सरकार किसी भी प्रकारके संकटको आमन्त्रण नहीं देना चाहती और एकदम सफल आयोजन चाहती है । योगी सरकार कुम्भके लिए विश्वकी सर्वोत्तम सुरक्षा तकनीक लगाना चाहती है, और अब भारतका परम मित्र इजराइल भारतकी सहायताको आगे आया है । इजराइल सुरक्षाके प्रकरणमें विश्वका नंबर १ देश है; इसके लिए योगी सरकारने इजराइलसे सम्पर्क भी कर लिया है, और इजराइलने भी अपने निपुण व्यक्ति भारत भेज दिए है ।

कुम्भ मेलेकी सुरक्षाको लेकर सोमवारको उत्तर प्रदेश पुलिसके डीजीपी ओपी सिंहने इजराइलमें सुरक्षा सम्बन्धी सेवासे जुडे एक उद्योगके विशेषज्ञके साथ बैठक भी कर ली है और सुरक्षा कैसे की जाए ? उसपर इस बैठकमें चर्चा हुई है । इस बैठकमें भीडको नियन्त्रित करने, अत्याधुनिक सुरक्षा उपकरणोंके प्रयोग, आपातकालकी स्थितिसे निपटनेकी तैयारी और सुरक्षासे जुडी अन्य सभी चीजोंपर चर्चा हुई है ।

जानकारी ये भी है की स्वयं योगी आदित्यनाथ इजराइलके विशेषज्ञके साथ शीघ्र ही बैठक करने वाले है और इजराइलके विशेषज्ञ उत्तर प्रदेश पुलिसके साथ मिलकर योगीको एक प्रस्तुति भी देने वाले है, जिसमे बताया जाएगा कि हिन्दू श्रद्धालुओंके लिए विश्वकी सबसे अच्छी सुरक्षा व्यवस्था किस प्रकार सुनिश्चित की जाएगी ?

 

स्रोत : दैनिक भारत



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution