खेडामें मुसलमानोंका ‘लैंड-जिहाद’ !


०९ अगस्त, २०२२
       गुजरातमें खेडा जनपदके नडियादमें ‘लैंड जिहाद’का प्रकरण सामने आया है । यहांकी मतार ‘तहसील’में मुसलमान समुदायके लोगोंद्वारा ‘जाली’ कागदपत्रोंके माध्यमसे ४०० ‘करोड’ रुपये मूल्यकी भूमि क्रय करनेका प्रकरण उजागर हुआ है । वर्ष २०१२ से अभीतक भूमि क्रय और विक्रयके ६२८ सन्देहास्पद प्रकरण उजागर हुए हैं । प्रशासनने ५०० से अधिक व्यक्तियोंको सूचना भेजकर इस सम्बन्धमें साक्ष्य प्रस्तुत करनेका आदेश दिया है, साथ ही प्रशासनने २५० प्रकरणोंमें ‘कानूनी’ आधारपर भूमि राजसात (जप्त) भी की है ।
      इस प्रकरणमें राज्यके राजस्वमन्त्री राजेंद्र त्रिवेदीने स्वयं मतार ‘तहसील’ कार्यालयमें जाकर १ सहस्र ९३० प्रकरणोंकी जांच करनेका आदेश दिया, साथ ही उन्होंने कहा, “इस प्रकरणमें चूक करनेवाले अधिकारियोंपर कार्यवाही की जाएगी ।” उन्होंने प्रश्न भी रखा कि एक ही धर्मके लोग सामूहिक रुपसे यहांकी भूमि कैसे क्रय कर रहे हैं ? इसकी जांचकी जाएगी कि उनका उद्देश्य क्या था ? इसकी भी जांचकी जाएगी कि इस हेतु उनके पास पैसे कहांसे आए और किसने दिए ? इस प्रकरणमें प्रवर्तन निदेशालयद्वारा भी जांच की जा सकती है । यह सम्पूर्ण प्रकरण ‘लैंड जिहाद’का ही प्रतीत होता है । उन्होंने कहा, “यहांके प्राणनाथ महादेव मन्दिरकी भूमि विक्रयके लिए मन्दिरका नाम ही परिवर्तित कर दिया गया ।”
       मुस्लिम समुदायद्वारा आए दिन ‘लव-जिहाद’ अथवा ‘लैंड-जिहाद’के रूपमें कहीं भी सुनियोजित प्रकारसे भूमि अधिग्रहणके घटना चक्रोंसे प्रतीत होता है कि इनका मुख्य उद्देश्य देशका ‘इस्लामीकरण’ ही करना है । इतनी बडी मात्रामें ‘घोटाला’ होनेतक प्रशासनिक अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि और ‘पुलिस’ सो रही थी क्या ? सभी हिन्दुओंको सजग और जाग्रत रहनेकी आवश्यकता है, जिससे इनके उद्देश्यको निष्फल किया जा सके । अब ‘हिन्दू राष्ट्र’ अपरिहार्य हो गया है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution