महामारीने हमें बहुत कुछ सीखाया है !
दस दिनकी बन्दीमें ही मां यमुना अपनी वास्तविक स्वरुपमें आ गयी ! आशा है इस देशके शासनकर्ता इसे कुछ सीख लेंगे एवं हमारी देवी स्वरूपिणी यमुना मांके इस स्वच्छ स्वरुपको बनाये रखने हेतु योग्य कृत्य करेंगे ! अर्थात बंदी आजके लोगोंको बहुत कुछ सिखा रही है, बंगाल एवं पंजाबमें प्रदुषण घटनेसे हिमालयकी चोटियां २०० किलोमीटर दूरसे दिखाई देने लगी है ! ओजोनकी सतह भरने लगी है ! जंगली पशु निर्भीक होकर मार्गपर भ्रमण करने लगे हैं और सबसे अच्छी बात यह है कि इस देशमें राष्ट्रद्रोही सर्प रुपी धर्मान्धोंको उनके बिलोंसे निकाला जा रहा है क्योंकि उनके कुकुर्मका अभिज्ञान अब सबको होने लगा है ! अतः इस महामारीने भी हमें बहुत कुछ सीखाया है !
Leave a Reply