आदि शंकराचार्यपर देखी चलचित्रसे प्रेरित हो मोक्षकी खोजमें निकल पडा नासाका वैमानिक अभियान्त्रिकी (एयरोनॉटिकल इंजीनियर)


अगस्त १, २०१८

आदि शंकराचार्य वैमानिक अभियान्त्रिकी (एयरोनॉटिकल इंजीनियर) अरुण कुमारके आदर्श हैं । अरुणने उनके जीवनपर बनी संस्कृत चलचित्र देखी । इसके बाद उनका अध्यात्मकी ओर ऐसा झुकाव हुआ कि मोक्ष प्राप्तिके लिए भारत भ्रमणपर निकल पडे । इसके लिए उन्होंने अमेरिका स्थित उद्योगसे अवकाश ले रखा है ।

उनकी कम्पनी नासासे (नेशनल एयरोनॉटिक्स एण्ड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन) सम्बन्द्धित है। वह प्रतिदिन २० किलोमीटरकी यात्रा करते हैं । अब तक तीन सहस्त्र किलोमीटरकी यात्रा पूर्ण कर सोमवार रात्रि अम्बाला पहुंचे । यहां ‘सेक्टर -७’ स्थित नीलकण्ठ मन्दिरमें रात्रि विश्राम किया । मंगलवार प्रातः उन्होंने जयपुरके लिए प्रस्थान किया ।

अरुणने ‘जागरण’को बताया कि वह छह माह पूर्व घरसे निकले थे । अब तक महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, दिल्ली और हिमाचल प्रदेशके मनालीतककी यात्रा कर चुके हैं ! वहां से वापस लौटते हुए अम्बाला पहुंचे हैं । अरुणको हिन्दी अधिक नहीं आती है, परन्तु कन्नड और अंग्रेजीपर समान अधिकार है । उन्‍होंने बेंगलुरूसे अभियान्त्रिकीकी शिक्षा पूर्ण की । इसके पश्चात उन्हें अमेरिकी कम्पनीमें चाकरी (नौकरी) मिल गई । वह बताते हैं कि इसके मध्य ही उन्होंने आदि शंकराचार्यपर बनी चलचित्र देखी । इससे वह इतने प्रभावित हुए कि शंकराचार्यके समान ही पैदल भारत यात्रा करने की ठान ली ।

गुरुकी आज्ञाका पालन, नहीं रखते चलभाष


अरुण कुमार जब घरसे निकलने लगे तो उनके गुरुने कहा कि चलभाष न लेकर जाओ !, इससे तुम्हारा मन इधर-उधर भटकेगा नहीं । तुम्हारा लक्ष्य मोक्षकी प्राप्ति है, केवल उसी पर ध्यान केन्द्रित रखना ! गुरुने उन्हें यह भी निर्देश दिया कि कोई भोजन करा दे तो कर लेना, पर आर्थिक सहायता मत स्वीकार करना ! अरुण बताते हैं कि इसीलिए वह आर्थिक सहायताकी प्रस्तुति विनम्रतासे अस्वीकार कर देते हैं ।

मन्दिर या रैन बसेरेमें कर लेते हैं विश्राम
अरुणने बताया कि मार्गमें जहां भी रात्रि हो जाती है, वहीं पर मन्दिर या आश्रयकी खोज कर उसमें रुक जाते हैं । अम्बाला वालोंकी प्रशंसा करते हुए बोले कि नीलकण्ठ मन्दिरमें प्रकाश चन्थ गुप्ता, पण्डित त्रिलोचन, पवन कुमार, रामस्वरुप जैसे सज्जनोंने उन्हें भोजन तो कराया ही, उनके कपडे धुलवानेकी व्यवस्था की ।

स्रोत : दैनिक जागरण



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution