पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टीके पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादवने १८ वर्ष बाद, ५ विक्रमादित्य मार्ग स्थित आवास रिक्त कर दिया। यह आवास उन्हें पूर्व मुख्यमन्त्रीके रूपमें, १९९० में आवण्टित किया गया था। शुक्रवार रात मुलायम वीवीआईपी अतिथि भवन पहुंच गए।
पूर्व मुख्यमन्त्री राजनाथ सिंह व कल्याण सिंहका आवास भी लगभग रिक्त हो गया है; जबकि अखिलेश यादवका घरेलू सामान शुक्रवारको भी सहारा नगरमें भेजा जा रहा है ।
‘१३, माल एवेन्यू’ और ‘१, माल एवेन्यू’ आवास शनिवार तक रिक्त नहीं हुए तो पूर्व मुख्यमन्त्री मायावती व एनडी तिवारीको फिर सूचना भेजी जा सकती है। अखिलेश यादव व मुलायम सिंह यादवके सरकारी आवासोंसे सामान भेजनेका काम शुक्रवारको दिन भर चलता रहा।
वीवीआईपी अतिथिगृहमें अखिलेश यादवने राज्य सम्पत्ति अधिकारीको पत्र लिखकर ४ सूट आरक्षित कराए हैं । इनमें एक सूट स्वयं अखिलेशके नामपर तथा एक-एक सूट सांसद डिम्पल यादव, संजय सेठ व सुरेंद्र नागर शके नाम पर बुक कराए गए हैं।
शुक्रवार रात लगभग ९.४० बजे मुलायम वीवीआईपी अतिथिगृह पहुंच गए। वे १०२ नंबर सूटमें ठहरे हैं। उनके जानेसे पहले ही वीवीआईपी अतिथिगृहमें सुरक्षा घेरा बढा दिया गया। मुलायमके कमांडो व अन्य सुरक्षाकर्मियोंके साथ ही पीएसीकी तैनाती बढा दी गई है ।
मुलायमने आवास रिक्त करनेके लिए दो वर्षका समय मांगा था। समय नहीं मिलनेपर, वे उच्चतम न्यायालय भी गए; लेकिन लाभ नहीं मिल सका । इससे पहले उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथसे मिलकर आवास बचानेका प्रयास किया था ।
आवास बचनेके सभी प्रयास विफल रहनेपर मुलायमने वीवीआईपी अतिथि गृहको अस्थायी ठिकाना बनाया है। उनका कुछ घरेलू सामान, शहीद पथ स्थित, अंसल टाउनशिपके सुशांत गोल्फ सिटीमें और कुछ सामान विक्रमादित्य मार्ग स्थित, लोहिया ट्रस्टमें भेजा गया है ।
केन्द्रीय गृहमन्त्री और पूर्व मुख्यमन्त्री राजनाथ सिंहका ४, कालिदास मार्ग आवास लगभग रिक्त हो गया है। राजनाथका घरेलू सामान विकल्प खंड, गोमतीनगर स्थित उनके आवासपर भेज दिया गया है। इसी तरह पूर्व मुख्यमन्त्री कल्याण सिंहके, माल एवेन्यू स्थित आवासका सामान भी हटा लिया गया है।
मायावतीने ‘१३ ए’ और एनडी तिवारीने ‘१, माल एवेन्यू’आवास रिक्त नहीं किया है। मायावतीका कहना है कि पूर्व मुख्यमन्त्री उन्हें वर्ष २०११ में ‘६, लाल बहादुर शास्त्री मार्ग’ आवास आवण्टित हुआ था।
Leave a Reply