गुरुग्राममें ध्वनिप्रसारक यन्त्रपर अजान विवादमें नगर निगमने मस्जिदको बन्द किया


सितम्बर १२, २०१८

गुरुग्राममें ध्वनिप्रसारक यन्त्रपर (लाउडस्पीकर)  अजान विवाद प्रकरणमें नगर निगमने कार्यवाही की है । नगर निगमने तीन तलके भवनमें बनी मस्जिदको बन्द कर दिया है ! गत सप्ताह मस्जिदमें ध्वनिप्रसारक यन्त्रपर अजानको लेकर विवाद हुआ था । आपको बता दें कि गत सप्ताह शीतला उपनिवासीयमें (कॉलोनी) मस्जिदमें ध्वनिप्रसारक यन्त्रपर अजानको लेकर विवाद हुआ था । एक घरको मस्जिदका रूप देकर नमाज पढने और प्रसारक यन्त्रपर अजान देनेका विरोध हिन्दू संगठनोंने किया था ।

बुधवार रात हिन्दू संगठनं के पदाधिकारियोंने सेक्टर-५ थाना प्रभारीको इसकी परिवाद दी और इस पर तुरन्त प्रतिबन्ध लगानेकी मांग की । उधर, घटनाके विरोध में मुस्लिम समुदायके लोगोंने मण्डलायुक्तसे भेंट की थी ।

हिन्दू संगठनोंके पदाधिकारियोंने आरोप लगाया कि :’शीतला कॉलोनी’में एक तीन तलके भवनको बिना मापदण्डोंको पूरा किए मस्जिदमें परिवर्तित किया जा रहा है । तीनों तलपर नमाज पढी जाने लगी है । कहा गया कि प्रसारक यन्त्रसे अजान हो रही है । यह स्थान प्रशासनद्वारा चिन्हित स्थानोंमें से नहीं है । अखिल भारतीय हिन्दू क्रान्ति दलके राष्ट्रीय प्रभारी राजीव मित्तलने बताया कि बृहस्पतिवारको विभिन्न हिन्दू संगठनके पदाधिकारी जिला उपायुक्तसे मिलने गए थे; लेकिन बैठकमें व्यस्त होनेके कारण उपायुक्त से भेंट नहीं हो पाई । उधर, बृहस्पतिवारको ‘मुस्लिम एकता मंच’के पदाधिकारियोंने मण्डलायुक्त डी. सुरेशसे भेंट की । मण्डलायुक्तने बताया कि प्रकरणमें उचित कार्यवाही करनेके लिए जिला उपायुक्तको निर्देश दिए गए हैं । 

 

“निस्सन्देह, हम २१ शताब्दीमें है, परन्तु इन विधर्मियोंका कार्य यत्र-तत्र केवल अधिकार कर मस्जिदें खोलना है, यही कटु सत्य है ! शासनने त्वरित ऐसी सभी तथाकथित मस्जिदोंपर प्रतिबन्ध लगाना चाहिए” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution