श्रीनगर. 30 अप्रैल को बारामूला में हमला करने वाले 4 लश्कर आतंकियों समेत 10 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कश्मीर रेंज के आईजी स्वयं प्रकाश पाणि ने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा के जिन 4 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें से दो बारामूला में तीन युवाओं की हत्या में शामिल थे। पुलिस ने कहा कि आतंकियों से पूछताछ में दिसंबर 2017 और इस साल जनवरी में बारामूला पुलिस चौकी पर हुए ग्रेनेड हमले का केस भी सुलझने की उम्मीद है।
लश्कर मॉड्यूल का खुलासा
– पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि 6 ओवर ग्राउंड वर्कर्स को भी गिरफ्तार किया गया है, जो आतंकियों को पनाह देते थे और उनके आने-जाने का इंतजाम करते थे।
– ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस, सीआरपीएफ और सेना ने आतंकियों के ठिकाने से 2 एके राइफल्स, चाइनीज पिस्टल, 4 हैंड ग्रेनेड, 50 राउंड, चार मैगजीन और 2 पिस्टल बरामद की हैं। आतंकियों से पूछताछ में पुलिस और सुरक्षा बलों को सोपोर-बारामूला पट्टी में चल रहे लश्कर मॉड्यूल का खुलासा करने में भी मदद मिलेगी।
लश्कर ने वीडियो जारी कर दी थी हत्या की धमकी
– पुलिस ने बताया कि 2016 में घाटी में जब विरोध-प्रदर्शनों का दौर चल रहा था, तब लश्कर ने धमकीभरे वीडियो जारी किए थे। इनमें जिन लोगों को धमकी दी गई थी, उनमें से 2 की बारामूला में हत्या कर दी गई।
– “30 अप्रैल को हसीब नबी खान, इरफान अहमद शेख और मोहम्मद असगर शेख की हत्या कर दी गई थी। चश्मदीदों के मुताबिक 3-4 आतंकवादियों ने इस अपराध को अंजाम दिया था।”
आतंकियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं सुरक्षाबल
– 53 सीआरपीएफ बटालियन, 46 राष्ट्रीय राइफल्स और 52 राष्ट्रीय राइफल्स बारामूला में आतंकियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रही है।
– बुधवार को लश्कर आतंकी एजाज गुजरी, सोपोर के नदीम, ओल्ड टाउन बारामूला के बिलाल व अमरगढ़ सोपोर के नासिर मोची को सुरक्षाबलों ने गिरफ्तार किया।
शोपियां में 5 आतंकियों को मार गिराया था
– इससे पहले 6 मई को जम्मू-कश्मीर के शोपियां के बाडीगाम, जैनापोरा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 5 आतंकियों को मार गिराया था। मारे गए आतंकियों में मोहम्मद रफी भट भी था, जो कश्मीर यूनिवर्सिटी के समाजशास्त्र विभाग में टेम्परेरी असिस्टेंट प्रोफेसर था। वह शुक्रवार से गायब था। भट गांदेरबल जिले के रहने वाला था।
– इस मुठभेड़ के बाद से ही पूरे इलाके में विरोध प्रदर्शन हुए। सुरक्षाबलों पर पत्थरबाजी की गई। हिंसा में अब तक 6 पत्थरबाजों की मौत हो गई, वहीं 30 से ज्यादा घायल हुए।
– इससे एक दिन पहले शनिवार को श्रीनगर के बाहरी इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकियों को मार गिराया था।
Leave a Reply