कर्नाटक: कई नव निर्वाचित विधायकोंपर विकट अभियोग अंकित(दर्ज) हैं, बीजेपीके सबसे अधिक


बेंगलूरु: कर्नाटकमें संपन्न हुए विधानसभा चुनावमें नवनिर्वाचित कई विधायकोंके विरुद्ध गंभीर आपराधिक अभियोग हैं। इसमें सबसे अधिक विधायक बीजेपीके हैं। बीजेपीके ४२ विधायकोंके विरुद्ध अभियोग हैं। इसके बाद कांग्रेसके २३ विधायक शामिल हैं। साथ ही राज्यमें हुए पिछले विधानसभा चुनावकी तुलनामेंं इस बार उनकी संपत्ति में भी वृद्धि हुई हैै। ऐसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) और कर्नाटक इलेक्शन वॉच द्वारा दी गणनाके अनुसार २२१ विधायकोंपर किए गए विश्लेषण में ७७ के विरुद्ध आपराधिक अभियोग  हैं। इनमें से ५४ के विरूद्ध हत्या और अपहरणके प्रयाससे जुुडे गंभीर आपराधिक प्रकरण हैं।

एडीआर और कर्नाटक इलेक्शन वॉचने बताया है कि चार विधायकोंने स्वीकार किया कि उनके विरुद्ध हत्याके प्रयासका प्रकरण है। रिपोर्टके अनुसार बीजेपीके जहां ४२ विधायकोंके विरुद्ध आपराधिक प्रकरण हैंं, वहीं कांग्रेसके २३ विधायकों और जेडीएसके ११ विधायकोंके विरुद्ध प्रकरण है। बीजेपी इस प्रकरणमें भी सबसे आगे है कि उसके २९ विधायकोंके विरुद्ध गंभीर आपराधिक प्रकरण हैं। कांग्रेसके १२ और जेडीएसके ८ विधायक गंभीर आपराधिक अभियोगका सामना कर रहे हैं।

२१५ विधायक करोडपति
धन सम्पति वृद्धिके प्रकरणमें भी २२१ नवनिर्वाचित विधायकोंमें से २१५ विधायक करोड़पति हैं। पिछले विधानसभा चुनावमें इनकी संख्या २०३ थी। सबसे अधिक धनी विधायक बीजेपी में हैं जिसके १०१ विधायकोंने घोषित किया है कि वे करोडपति हैं। कांग्रेसमें ऐसे करोडपति विधायकोंकी संख्या ७७ और जेडीएस में ३५ है।

कई विधायकोंकी संपत्तिमें कई गुना वृद्धि
कई विधायकोंकी संपत्तिमें अधिक वृद्धि हुई है। चित्रदुर्गसे बीजेपी विधायक जीएच थिप्पा रेड्डीकी संपत्ति २०१३ में ४८ कोटि थी। उनकी संपत्तिमें ४१८प्रतिशत वृद्धि  हुई है। इसी तरह से कांग्रेस विधायक जमीर खानकी संपत्ति २०१३ में ९ कोटि थी, २०१८ में उनकी संपत्ति बढकर ४० कोटि हो गई है। २०१३ में खानने जेडीएसके टिकटपर चुनाव लडा था।  पिछले पांच वर्षोंमें कांग्रेस विधायक डीके शिवकुमारकी संपत्तिमें २५१ प्रतिशतकी वृद्धि हुई है। २०१३ में शिवकुमारकी कुल संपत्ति २५१ कोटि थी जो अब बढकर ८४० कोटि हो गई है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution