पाकिस्तानमें हिदू धर्मस्थल ‘पंज तीरथ’को नष्ट करनेका प्रयास, उच्चतम न्यायालयने अस्वीकृत किया !


जनवरी १८, २०१९

पाकिस्तानके पेशावर उच्च न्यायालयने खैबर पख्तूनख्वा प्रांतके पुरातत्व सर्वेक्षण विभागको राष्ट्रीय धरोहर घोषित हिन्दू धार्मिक स्थल ‘पंज तीरथ’ रिक्त करानेसे रोक दिया ।
पेशावरके ‘विस्थापन संपत्ति ट्रस्ट बोर्ड’के (ईपीटीबी) उपनिदेशक हुमायुं खानने कहा कि प्रांतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभागने पंज तीरथ रिक्त करने का निर्देश दिया था ।
पेशावर उच्च न्यायालयका बृहस्पतिवार, १७ जनवरीका निर्णय हिन्दू सिख धार्मिक स्थलोंकी देखभाल करनेवाले ‘ईपीटीबी’की याचिकापर आया, जिसने नोटिसको चुनौती दी थी । खानने कहा कि राष्ट्रीय धरोहर घोषित ‘पंज तीरथ’ ईपीटीबीकी सम्पत्ति है । पंज तीरथका नाम पांच सरोवरोंके कारण पडा है और वहां एक मंदिर और वृक्षोंके साथ एक बगीचा है ।

मान्यता है कि महाभारत कथाके राजा पांडू यहींके थे और हिन्दू कार्तिक माहमें यहां आकर सरोवरमें स्नान करते थे और वृक्षोंके नीचे बैठकर दो दिन पूजा अर्चना करते थे ।

 

“पाकिस्तानमें पूर्वमें भी कई हिन्दू धर्मस्थल नष्ट कर दिए गए है । एक ओर पाकिस्तानके धर्मान्ध प्रधानमन्त्री हिन्दओं व उनके तीर्थोंकी रक्षाकी बात करते हैं तो दूसरी ओर ऐसे तीर्थस्थलोंको बन्द करवाते हैं, इससे ही उनकी विषकारी वृत्तिका बोध होता है । स्वतन्त्रताके पश्चात हिन्दुओंके कुछ तीर्थस्थल पाकिस्तानमें ही चले गए, जिन्हें धर्मान्ध नष्ट करना चाहते हैं; अब अखड हिन्दवी राज्यकी स्थापनापर ही सभी देवालयोंको पुनर्जीवित किया जाएगा ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution