पालतू पशुओंको (अनिष्ट शक्तियोंका) कष्ट होनेके कारण और उपाय !


धर्मप्रसारके मध्य मैंने पाया है कि जिनके घरपर अनिष्ट शक्तियोंका कष्ट होता है, उनके घरपर जो पालतू पशु होते हैं उन्हें भी कष्ट होता है ! जैसे मैंने देखा है कि कुछ घरोंके पालतू कुत्ते बहुत आक्रमक हो जाते हैं वहीं गाय हो तो वह या तो गर्भवती नहीं होती है, या बछडे ही होते हैं या उसकी आकस्मिक मृत्यु हो जाती है ! यह मैंने एक नहीं अनेक घरोंमें अनुभव किया है ! यह विशेषकर उन घरोंमें अधिक देखनेको मिला है जहां कष्टका स्तर तीव्र हो ! अब आपको कष्टके कारण बता दिए तो आप निवारण हेतु भी निश्चित ही इच्छुक होंगे !
 एक तो यदि पालतू पशु कुत्ता हो और वह आक्रामक होता हो तो उसे अपने कक्षमें कभी न सुलाएं एवं नियमित वास्तुशुद्धि करें ! साथ ही पूर्णिमा और अमावस्याको उसे बांधकर रखें ! इस समय जिस भी पशुको आध्यत्मिक कष्ट होता है, वह अधिक आक्रामक हो जाता है !
   कई बार गाय या बैल भी इसीकारण आक्रामक होते हैं ! ऐसी स्थितिमें वे जहां रहते हैं, वहां सप्ताहमें एक बार नीम पत्तेकी एवं प्रतिदिन गूगलका धूंआ करें ! साथ ही कष्टकी तीव्रता घटनेतक प्रत्येक मंगलवार एवं शनिवार जैसे आप अपने बच्चोंकी नमक मिर्च और सरसोंसे दृष्टि उतारते हैं, वैसे ही उनकी दृष्टि उतारें ! साथ ही ऐसे पशुओंके गलेमें किसी विधि-विधानसे हुए यज्ञकी विभूति भी एक लाल सूती वस्त्रमें बांधकर गलेमें डाल सकते हैं ! गोशालामें बांसुरीकी धुन लगाकर गायोंको सुनाएं, उसमें भगवान श्रीकृष्णकी चित्र लगाकर नियमित पंचोपचार पूजन करें ! गौ माताकी भी पूजा अकरनेसे उनमें देवताका तत्त्व जाग्रत हो जता है; इस हेतु उन्हें जूठन, प्याज-लहसुन, सडा-गला पदार्थ न खिलाएं !


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution