पशुसे प्रेम अवश्य करें किन्तु अपनी मर्यादाको जान लें !


     आजकल अनेक लोग अपने घरमें कुत्ता रखते हैं एवं स्थानके अभावमें या अज्ञानतावश उसे अपने साथ ही सुलाते हैं ! तो ध्यान रहे कुत्तेको अपने साथ अपने कक्षमें या बिछावनपर सुलानेसे उसके साथ सोनेवाले व्यक्तिके मन एवं बुद्धिपर तमोगुणका आवरण निर्माण होता है, इससे अनेक कुसंस्कारका जन्म होता है ! इसलिए पशुसे प्रेम अवश्य करें किन्तु अपनी मर्यादाको न तोडें अन्यथा आपको भविष्यमें निश्चित ही कष्ट होगा !
वैसे ही कुछ लोग भोजन करते समय भी कुत्तेको अपने साथ ही रखते हैं, भोजन करना एक यज्ञकर्म है और कुत्ता एक तामसिक पशु है चाहे वह विदेशी हो या बहुत सुन्दर हो या बहुत मूल्यसे क्रयकर लाया गया हो; इसलिए कुत्तेद्वारा स्पर्श किया हुआ भोजन अशुद्ध भोजनकी श्रेणीमें आता है और जो हानि तमोगुणी आहारको ग्रहण करनेसे होता है, वही कुत्तेके साथ भोजन करनेसे होता है ! यह मैं अपने अध्यात्मक शोधके आधारपर कह रही हूं ! आपको ज्ञात ही होगा कि धर्मप्रसारके मध्य मेरा अनेक लोगोंके घरोंपर रहना हुआ है, और यद्यपि जो लोग अपने घरमें कुत्ते रखते हैं उनके यहां मुझे रहना अच्छा नहीं लगता है; किन्तु यदि वे साधना आरम्भ करते हैं तो उनके घर मुझे जाना ही पडता है; किन्तु उनके घरके लोगोंपर जो नकारात्मक आवरण दिखाई देता है, उसका एक कारण कुत्ता भी होता है इसका मुझे भान हुआ है !
      यह न समझें किया कि मुझे कुत्तेसे प्रेम नहीं है बाल्यकालमें पूरे कॉलोनीके कुत्तेके पिल्लेको अपने घरकी वाटिकापर हम भाई-बहन बहुत प्रेमसे पालते थे और उसमें माताजीका सहयोग बहुत अधिक होता था | किन्तु माता-पिताके कर्मकाण्डी होनेके कारण मुझे सर्व मर्यादाएं ज्ञात थी ! ईश्वरकी कृपासे आजतक किसीके भी घरमें कैसा भी खूंखार कुत्ता हो, उसने मुझपर भौंका तक नहीं है ! इसलिए मेरी बातोंको अन्यथा न लें एवं शास्त्रको समझकर लें ! कुत्ते अवश्य पाल सकते हैं; किन्तु उसे घरमें नहीं अपितु बाहर एक स्थानपर रखना चाहिए एवं भोजन, पूजन और शयन कक्षमें उसे कभी भी प्रवेश नहीं देना चाहिए !
एक तथ्यका और ध्यान रखें की कुत्तेसे अधिक मोह होनेपर आपको उसके समान पशु अगले जन्ममें योनि भी मिल सकती है, इसलिए सब कुछ धर्मकी सीमामें रहकर ही करें ! – (पू.) तनुजा ठाकुर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution