हिमाचल शासनका प्रखर निर्णय, संस्कृतको दूसरी आधिकारिक भाषा बनाने सम्बन्धी विधेयक पारित !


फरवरी १६, २०१९


हिमाचल प्रदेश विधानसभाने संस्कृतको राज्यकी दूसरी आधिकारिक भाषा बनाने सम्बन्धी प्रावधानवाले एक विधेयकको पारित किया । ‘हिमाचल प्रदेश आधिकारिक भाषा विधेयक, २०१९ (संशोधित)’को सिंचाई एवं लोक स्वास्थ्य मन्त्री महेन्द्र सिंह ठाकुरने मुख्यमन्त्री जयराम ठाकुरकी अनुपस्थितिमें बजट सत्रके समय प्रस्तुत किया । यह विधेयक बिना किसी चर्चाके पारित हो गया ।

 

“जब देववाणी संस्कृतकी चहुंओर इतनी दुर्दशा है कि उसका स्थान उर्दू या अंग्रेजीने ले लिया है और यह देव भाषा लुप्तप्राय होती जा रही है । ऐसेमें राज्यकर्ताओंका इस भाषाटो संरक्षण मिलना आवश्यक है और इसी सन्दर्भमें हिमाचल प्रदेश विधानसभाका यह निर्णय प्रशंसनीय है । अन्य राज्य भी इससे बोध लें व इसके संरक्षण हेतु आगे आएं !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution