जून ११, २०१८
भाजपाके राज्यसभा सांसद तथा पूर्व सैन्य अधिकारी डीपी वत्सने कहा है कि घाटीमें पत्थरबाजोंको गोली मार देनी चाहिए ! पुणेके ‘सशस्त्र बल मेडिकल कॉलेज’के (एएफएमसी) पूर्व अधिकारीने कहा कि पाकिस्तानने भारतके साथ छद्म युद्ध आरम्भ कर दिया है और जम्मू -कश्मीरमें प्रतिदिन हमारे सुरक्षा बलोंपर आक्रमण हो रहे हैं !
पत्थरबाजीकी घटनाओंमें सम्मिलित लोगोंके विरुद्ध अभियोग वापस लेनेके जम्मू -कश्मीर शासनके निर्णयके बारेमें पूछे जानेपर वत्सने कहा, ‘मेरी राय है कि पत्थरबाजोंको गोली मार देनी चाहिए !’
सेवानिवृत अधिकारी वत्सने भिवानीमें रविवारको एक कार्यक्रममें पत्रकारोंसे कहा कि भारतके साथ युद्धोंमें कई बार हारनेके बाद भी पाकिस्तानने सीख नहीं ली है और अब वह छद्म युद्ध कर रहा है ।
प्रसार वाहनियोंने जब वत्ससे पूछा कि क्या वह अपने वक्तव्यपर अडिग हैं?, इसपर उन्होंने कहा, ‘मैं एक सैन्य अधिकारी हूं, सेना काफी लम्बे समय से पाकिस्तानद्वारा आरम्भ किया गया छद्म युद्ध कर रही है । कश्मीरमें छद्म युद्ध कर रहे मेरे जवान मुझसे क्या उम्मीद करते हैं ? एक सैन्य अधिकारी होनेके कारण मैं अपने कथनपर अडिग हूं !’
उन्होंने कहा, ‘सैनिकोंको अपने अधिकारियोंसे क्या अपेक्षा रखनी चाहिए ? हम उनका मनोबल नहीं गिरने दे सकते ! उनपर पत्थरोंसे आक्रमण नहीं किए जा सकते !’
हिसारके रहने वाले वत्सको (६९) राज्यसभाके लिए चुना गया है । वह पुणे स्थित ‘एएफएमसी’के निदेशक और सैन्य अधिकारी रहे हैं । मई, २०११ और अप्रैल, २०१२ के मध्य उन्होंने ‘हरियाणा लोक सेवा आयोग’के अध्यक्षके रूपमें भी अपनी सेवाएं दी हैं !
स्त्रोत : जी न्यूज
Leave a Reply