प्रियंका गांधी चली सॉफ्ट हिन्दुत्वकी राहपर, कुम्भमें स्नानकर करेंगीं राजनीतिका आरम्भ !!


जनवरी २६, २०१९

 

प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिवका पद सम्भालनेसे पूर्व कुंभमें पवित्र स्नानकर करेंगीं । समाचार विभाग ‘आईएएनएस’के अनुसार प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष और अपने भाई राहुल गांधीके साथ ४ फरवरीको प्रयागराजमें संगममें डुबकी लगाएंगी । इसके पश्चात वह अपने राजनीतिक कार्यक्षेत्रका औपचारिक आरम्भ करेंगीं । चार फरवरीको कुम्भका दूसरा शाही स्नान है । इसी दिवस मौनी अमावस्या भी है । इसके पश्चात प्रियंका गांधी लखनऊमें राहुलके साथ एक साझा सामुहिक वार्ता (प्रेस कॉन्फ्रेंस) भी करेंगीं ।

विवरणके अनुसार यदि किसी कारणवश राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा ४ फरवरीको संगममें स्नान नहीं कर पाते हैं तो वे १० फरवरीको पवित्र डुबकी लगाएंगें । १० फरवरीका मुहुर्त भी विशेष है । उस दिवस बसंत पंचमी है और तीसरा शाही स्नान है । माना जा रहा है कि यह सम्भवतः प्रथम बार है, जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी, दोनों संगममें स्नान करेंगें । बता दें कि इससे पूर्व वर्ष २००१ में तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी कुम्भ मेलेमें पहुंची थीं और पवित्र स्नान किया था ।

२०१९ के लोकसभा मतदानसे पूर्व कांग्रेसने एक बडी राजनीतिक चाल चलते हुए प्रियंका गांधीको पूर्वी उत्तर प्रदेशका महासचिव नियुक्त कर दिया है । पूर्वी उत्तर प्रदेशमें लोकसभाकी ४० से ४२ सीटें हैं । इस क्षेत्रमें वाराणसी, गोरखपुर, मुगलसराय जैसे क्षेत्र आते हैं, जहां बीजेपीका अच्छी नियन्त्रण है ।

प्रियंका गांधीके इस पगके राजनीतिक अर्थ निकाले जा रहे हैं और इसे बीजेपीके दक्षिणपंथी विचारधाराका कांग्रेसद्वारा उत्तर बताया जा रहा है । बता दें कि २०१७ में  कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीने गुजरात विधानसभा मतदानके समय कई मंदिरोंमें पूजा अर्चना की थी । जानकार बताते हैं कि यह कांग्रेसकी ‘सॉफ्ट हिंदुत्व’की नीतिके अन्तर्गत किया गया था । राहुलके इस पगकी बीजेपीने आलोचना की थी और कहा था कि राहुलको मन्दिर तभी स्मरण होते हैं, जब मतदान आता है ।


“कांग्रेस शास्त्रोंके एक पक्षको स्वीकारकर दूसरे पक्षको अस्वीकार जबतक करेगी, तबतक उसका प्रत्येक सॉफ्ट हिन्दुत्वका कृत्य मात्र एक ढोंग ही कहलाएगा ! एक ओर कांग्रेस राम मन्दिरका अवरोधक बनकर खडी है तो दूसरी ओर कुम्भ स्नान, यह द्विपक्षीय व्यवहार सबको समझ आता है और केवल अवसरवादिताको ही प्रदर्शित करता है ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : आजतक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution