गोवर्धन पुरी शंकराचार्यने कहा, धर्मपर असत्य वाचन कर पराजित हुई भाजपा !


दिसम्बर २१, २०१८

गोवर्धनपुरी पीठाधीश्वर जगदगुरू शंकराचार्य स्वामी अधोक्षानन्द महाराजने तीन राज्योंके परिणामपर गुरुवार, २० दिसम्बरको कहा कि धर्मको लेकर असत्य बोलनेके कारण भाजपाको पराजयका सामना करना पडा है ।

शंकराचार्यने कहा कि धर्मको लेकर झूठ बोलनेसे शासकने जनताका विश्वास खो दिया है । कुम्भ मेला क्षेत्रमें सेक्टर-१३ में शिविरका भूमि पूजन करनेके पश्चात शंकराचार्यने कहा, “भाजपाने जितनी बातें की थीं, उनमेंसे किसीपर भी ध्यान नहीं दिया । यहां लोग भूखे-प्यासे रह सकते हैं, परन्तु धर्मको लेकर वे झूठ सहन नहीं करते ।’ स्वामी अधोक्षानन्दने कहा, “गंगाके लिए सहस्रों कोटि रुपये व्यय हो रहे हैं । प्रत्येक क्षेत्रसे लोग यहां (कुम्भ मेला) आएंगे । वे यह जानते हुए भी कि गंगाका जल प्रदूषित है, यहां एक माह कल्पवास करेंगे, गंगा जलसे स्नान कर उसे पिएंगे । उस गंगाके लिए भी झूठ बोला गया ! आज राम मंदिरके लिए उपाय नहीं हो रहे हैं, यह बात साधु सन्तों, श्रद्धालुओंके हृदयमें चुभ रही है । आपने स्वतन्त्रताके पश्चातसे राम मन्दिरका राग अलापा है, पहले बहुमत नहीं होनेकी बात कहकर बच निकलते थे । अब पूर्ण बहुमतका शासन होनेपर भी कुछ नहीं किया !”

 

“यह कटु सत्य है कि गौ, गंगा व गीता किसीमें भी हिन्दुवादी शासनने कोई प्रगतिशील कार्य नहीं किया है, इनकी रक्षा हेतु संघर्ष करने वाले सन्त अनशन करते-करते देह त्याग कर गए, परन्तु किसीकी सुध तक न ली गई ! क्या इन्हीं आशाओंके साथ हिन्दुओंने भाजपाको सत्ता दी थी ?”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution