कांग्रेसकी डूबती नौकाको हिन्दुओंका आश्रय, कैलाश मानसरोवर यात्राके लिए रवाना हुए राहुल गांधी


अगस्त ३१, २०१८

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज कैलाश मानसरोवर यात्राके लिए रवाना हुए । राहुल गांधी चीनके रास्ते कैलाश मानसरोवरकी यात्रा करेंगे । जिस समय राहुल गांधी यात्राके लिए प्रस्थान कर रहे थे, तब उनकी माता सोनिया गांधी उनके आवासपर ही उपस्थित थीं ।

बताया जा रहा है कि राहुल गांधी प्रथम यहां से चीनके बीजिंग रवाना होंगे । इसके पश्चात वह बीजिंग से लहासा और फिर सागा जाएंगे । राहुल सागामें एक या दो दिन तक रुकेंगे । जिसके पश्चात मानसरोवरकी ओर बढेंगे । बता दें कि मानसरोवरकी ऊंचाई समुद्र तलसे लगभग १५,०६० फीट तक है । राहुल गांधी वहां पर एक शिविरमें ही रुकेंगे ।

बता दें कि गुजरात मतदानके समय राहुल स्वयंको जनेऊधारी हिन्दू, शिवभक्त बता चुके हैं । अप्रैलमें दिल्लीमें आयोजित कांग्रेसकी ‘जन-आक्रोश रैली’ राहुल गांधीने कहा था, “मैं दो-तीन दिवस पूर्व कर्नाटक जा रहा था, मैं यानमें सवार था, वायुयान एकाएक ८ सहस्त्र फीट नीचे आ गया ! मैं अन्दर से हिल गया और लगा कि अब गया । तभी मुझे कैलाश मानसरोवर याद आया । अब मैं आपसे १० से १५ दिवसके लिए छुट्टी चाहता हूं ताकि कैलाश मानसरोवरकी यात्रापर जा सकूं ।”

कुछ दिवस पूूू्र्व मौलाना बने राहुल गांंधीको आज शिवजी स्मरण हो आए ! हिन्दुओंं ! एकत्र रहो, ये राजनेेता तुुम्हारे चरणोंंमेेंं होंंगेे ।” – सम्पादक, वैैैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : आजतक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution