ब्राह्मण मतोंके लिए कांग्रेसका राजनीतिक नाटक, राहुलने पुष्करके ब्रह्मा मंदिरमें बताया अपना गोत्र !!


नवम्बर २६, २०१८

राजस्थानमें प्रचारपर निकले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधीने पुष्करके ब्रह्मा मंदिरमें विधि-विधानके साथ पूजा की । इस मध्य उन्होंने वहां उपस्थित पंडित-पुजारियोंको अपना गोत्र भी लिखवाया । राहुलने कौल दत्तात्रेय गोत्रके नामसे पूजा की ।


इन दिनों भाजपा और कांग्रेसके मध्य जाति-धर्मको लेकर वाक-युद्ध छिडा हुआ है । कुछ दिवस पूर्व कांग्रेसके दिग्गज सीपी जोशीने कहा था, “उमा भारतीजीकी जाति ज्ञात है किसी को ? ऋतंभराकी जाति ज्ञात है ? इस देशमें धर्मके बारेमें कोई जानता है तो पंडित जानते हैं ।”

प्रधानमन्त्री मोदीकी जातिको लेकर भी प्रश्न उठाए गए । यद्यपि, राहुल गांधीके निर्देशपर बादमें जोशीने अपने वक्तव्यपर खेद प्रकट किया था, किन्तु एक बात स्पष्ट है कि दल ब्राह्मणोंको एक कडीमें गूंथनेका प्रयास कर रहा है ।

राजस्थानमें कांग्रेसने कई ब्राह्मण चेहरोंको आगे किया है । इनमें रघु शर्मा, डॉ. सीपी जोशी और गिरिजा व्यास जैसे लोग सम्मिलित हैं । माना जाता है कि राजस्थानमें ८ प्रतिशत ब्राह्मण मतदाता हैं ।

गत माह ही भाजपाके राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्राने इंदौरमें कहा था, “उज्जैन जा रहे राहुल गांधी जीसे हम पूछना चाहते हैं कि आप जनेऊधारी हैं ? आप कैसे जनेऊधारी हैं, क्या गोत्र है आपका ?”

 


“त्रिकालसन्ध्या करने वाला, जनेऊधारी, शुद्ध शाकाहारका सेवन करने वाला, शुचिताके नियमोंका पालन करने वाला, निष्काम भावसे ध्यान, निधिध्यासन व तीर्थसेवन करने वाला ब्राह्मण कहलाता है । अब राहुल गांधी कृपया बताए कि क्या वे ब्राह्मण हैं ? और यदि है तो जो ब्राह्मण अपने गोत्रके लोगोंके (कश्मीरी पण्डित आदि) लिए कुछ न कर सका, राष्ट्र उनसे क्या अपेक्षा करे !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution