कांग्रेसपर बरसे योगी आदित्यनाथ, देशके संसाधनोंपर प्रथम अधिकार मुसलमानोंका है तो हिदू कहां जाएगा ?


नवम्बर २६, २०१८

उत्तरप्रदेशके मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथने सोमवार, २६ नवम्बरको राजस्थानके मकराना नगरमें कांग्रेसपर कटाक्ष करते हुए कहा कि उसने सदैव विभाजनकी राजनीति की है और इस राजनीतिका दुष्परिणाम है कि देशमें आतंकवाद सिर चढकर बोल रहा है ।

योगीने कहा, ‘‘कांग्रेसके लोग भेदभाव करते थे और देशके तत्कालीन प्रधानमन्त्री मनमोहन सिंहने प्रधानमन्त्री रहते हुए कह दिया था कि देशके संसाधनोंपर प्रथम अधिकार मुसलमानोंका है । यदि मुसलमानोंका अधिकार है तो देशका हिन्दू कहां जाएगा ?”

मकरानामें भाजपाके उम्मीदवार रूपारामके समर्थनमें आयोजित जनसभाको सम्बोधित करते हुए योगीने कहा कि जिन आतंकवादियोंको कांग्रेस बिरयानी खिलाती थी, हम उन्हें गोली खिला रहे हैं । कांग्रेस हमारे सैनिकोंसे कहती थी कि आतंकवादी गोली चलाए तब गोली चलाना ! क्या यह सम्भव हो पाएगा ? कि प्रतीक्षा करेंगे कि कब आंतकवादी गोली चलाएगा, तब गोली चलाएंगे ।”

भाजपा नेताने कहा, “आज ऐसा नहीं है । जो भारतका संविधान नहीं मानता, भारतकी सम्प्रभुताको नहीं मानता भारतकी एकता और अखण्डताका शत्रु है, जो भारतके निर्दोष नागरिकोंपर गोली चलाता है, जो भारतके निर्दोष बहादुर सैनिकोंपर आक्रमण करता है, उसका स्थान इस धरतीपर तो नहीं, यमराजके घर ही उसका स्थान होगा !”

 

 

“हिन्दुओंका राष्ट्र होते हुए भी हिन्दू द्वितीय श्रेणीके नागरिक समान रह रहा है ! कांग्रेसने तुष्टिकरणकी राजनीतिकी सभी सीमाएं पारकर, जो दुर्गति हिन्दुओंकी की है; अब उन्हें इसका ही दण्ड मिल रहा है और ऐसे दलको राजनीतिसे विदा करना ही राष्ट्र व हिन्दू हितमें है”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

 

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution