स्वामी रामदेव बनाएंगे राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्रमें (एनसीआरमें) नालंदा जैसा विश्वविद्यालय, १००० सहस्र एकड भूमि भी की चिह्नित !


दिसम्बर १, २०१८

योगगुरु बाबा रामदेवने शुक्रवार, ३० नवम्बरको घोषणा की कि उन्होंने गुरूग्राम और फरीदाबादके मध्य एक सहस्र एकड भूमि चिह्नित कर ली है, जहां अगले दस वर्षके भीतर नालंदा तथा तक्षशिला जैसे विश्वस्तरीय विश्वविद्यालयकी स्थापना की जाएगी और वहां विश्वभरसे छात्र सर्वोत्तम शिक्षाके लिए आएंगें !

राज्यमें प्रथम बार आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय कृषि एवं खाद्य शिखर सम्मेलनके दूसरे दिवस शुक्रवारको यहां पहुंचे रामदेवने एक पत्रकार सम्मेलनमें यह बात कही । उन्होंने कहा कि इस विश्वविद्यालयका ऐसा स्वरूप बनानेकी उनकी परिकल्पना है, जिससे यह विश्वके सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थाओंमें सम्मिलित हो ।

रामदेवने कहा कि वह झारखण्डमें प्रथम कक्षासे बारहवीं तकके बच्चोंको उत्तम भारतीय शिक्षा देनेके लिए शीघ्र ‘आचार्यकुलम्’की स्थापना करेंगे, जिसमें तीन सहस्र बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे । उन्होंने एक प्रश्नके उत्तरमें कहा कि रांचीमें अगले वर्ष तक पतंजलिका ‘मेगा फूड पार्क’ भी बनकर तैयार हो जानेकी सम्भावना है ।

 

“रामदेवजीका यह वक्तव्य अभिनन्दन योग्य है । वस्तुतः यह सब आने वालीकी परिकल्पना मात्र है । आगामी हिन्दू राष्ट्रमें छात्रोंको वैदिक शिक्षा ही दी जाएगी, सर्व ओर धर्मकी पताका लहराएगी, उसमें इनकेद्वारा व अन्य धर्मधुरन्धरोंद्वारा निर्मित ये विश्वविद्यालय ही महत्वपूर्ण योगदान देंगे ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : लाइव हिन्दुस्तान



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution