अपनी जेबमे गायका चित्र रखते हैं गणतन्त्र दिवस समारोहके मुख्य अतिथि दक्षिणी अफ्रीकाके राष्ट्रपति, बोध ले हिन्दुवादी शासन !


जनवरी २५, २०१९

‘मातामेला सिरिल रामाफोसा’ दक्षिणी अफ्रीकाके राष्ट्रपति, २६ जनवरी, २०१९ को अपना ७०वां गणतन्त्र दिवस मनाने जा रहे भारतके मुख्य अतिथि हैं । रामाफोसा साउथ अफ्रीकाके पांचवे निर्वाचित राष्ट्रपति हैं । इनसे पूर्व जैकब जुमा दक्षिणी अफ्रीकाके राष्ट्रपति थे । बादमें जुमाने १४ फरवरी, २०१८ को अपने पदसे त्यागपत्र दे दिया । इसके पश्चात अगले राष्ट्रपतिके रूपमें रामाफोसाको चुना गया ।

राजनीतिमें प्रवेशसे पूर्व रामाफोसा दक्षिणी अफ्रीकाके मूलतक फैले रंगभेदी नस्लवादके विरूद्ध आवाज उठाते थे । रंगभेदके दिनोंमें काले लोगोंको झूठे आरोपोंमें कारावासमें डाल दिया जाता था । वर्ष १९७४ में जब रामाफोसा भी इसका लक्ष्य बने तो वह केवल २२ वर्षके थे और महाविद्यालयमें पढ रहे थे । उन्हें ११ माह कारावासमें रखा गया । बाहर निकलनेके पश्चात उन्होंने अपनी शिक्षा पूरी की और व्यापारिक संगठनका नेतृत्व करने लगे । रामाफोसाको लगता था कि रंगभेदसे त्रस्त इस देशमें श्वेत राजके विरुद्घ विरोध करनेका यही उचित ढंग है ।

रामाफोसा साउथ अफ्रीकामें हुए एंटी-अपार्थिड (रंगभेदी नस्लवाद) आंदोलनका भाग रहे हैं । एंटी-अपार्थिड (रंगभेदी नस्लवाद) आंदोलनकी सफलताका परिणाम ही देशके प्रथम ‘ब्लैक’ राष्ट्रपति ‘नेल्सन मंडेला’ थे । इस आंदोलनने देशके ‘ब्लैक और वाईट’ विशेषाधिकृत लोगोंके मध्यकी असमानताओंको काटनेका कार्य किया ।


सिरिल रामाफोसा अपनी जेबमें सदैव गायका चित्र रखते हैं । वह इन गायोंके चित्र लोगोंको दिखाते भी रहते हैं । रामाफोसाकी सभी गायोंके अपने नाम हैं । उन्होंने अपने ही फार्ममें गायोंके प्रजननको बढावा दिया । रामाफोसा, राजनेताओंको उपहारमें उच्च प्रजातिकी गाय देते हैं !

 

“इतने उच्च पदपर बैठे आगन्तुक जेबमें गायका चित्र रखते हैं, यह सुनकर भारतमें रह रहे धर्मनिरपेक्ष व अहिन्दू इसपर कुछ कहेंगें ? एक अति उच्च पदपर विराजमान व्यक्ति गायका महत्व जानता है और उसे समूचे विश्वको बताता है; परन्तु जिस देशने गायको मां माना, उसकी पूजा की, वहां उसे काटा जा रहा है ! हिन्दुओंके बौद्धिक ह्रासका इससे बडा क्या उदाहरण हो सकता है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : फर्स्टपोस्ट



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution