गोकर्ण महाबलेश्वर देवालयका प्रशंसनीय निर्णय, देवालयमें श्रद्धालुओंके ‘जींस पैंट’ पहन कर आनेपर प्रतिबन्ध !


अक्तूबर १८, २०१८

कर्नाटकमें गोकर्णके महाबलेश्वर मन्दिरमें श्रद्धालुओंके जींस पैंट, पायजामा और बरमूडा शार्ट्स पहन कर आनेपर प्रतिबन्ध लगा दिया गया है । अब पुरूष श्रद्धालु केवल धोती पहन कर, जबकि महिलाएं सलवार सूट और साडी पहन कर यहां प्रवेश कर सकेंगी । गोकर्ण महाबलेश्वर मन्दिरके कार्यकारी अधिकारी एच हलप्पाने गुरूवारको ‘पीटीआई’को बताया, “हम गोकर्णमें वेशभूषा सम्बन्धित नियम (ड्रेस कोड) पहले ही लागू कर चुके हैं । प्रतिबन्ध पहले से थे; लेकिन हमने एक माह पूर्व इसे लागू किया ।” उन्होंने बताया कि शर्ट, पैंट, हैट, कैप और कोट पहन कर प्रवेश करनेकी भी आज्ञा नहीं होगी !

हलप्पाने बताया कि पुरूषोंको धोती पहन कर आना होगा ! वे शर्ट और टी शर्ट पहन कर प्रवेश नहीं कर सकेंगे ! सलवार सूट और साडी पहनी महिलाओंको ही प्रवेशकी आज्ञा होगी । वे जींस पैंट पहन कर नहीं आ सकतीं ।

गौरतलब है कि इस मन्दिरका निर्माण चौथी शताब्दीमें कदंब राजवंशके मयूर शर्माने कराया था । कर्नाटक हिन्दू धार्मिक संस्थान एवं परमार्थ दान विभागके सूत्रोंने बताया कि इसी प्रकारका प्रतिबन्ध हम्पीके विरूपाक्ष मन्दिरमें भी है । यह सातवीं शताब्दीका मन्दिर है ।

 

“जींस आदि तामसिक पाश्चात्य वस्त्र है; अतः इनका प्रतिबन्ध देवालयका शास्त्रसम्मत निर्णय है एवं अन्य हिन्दू देवालयोंने भी इसप्रकारके तामसिक वस्त्रोंको देवालय समान सात्विक स्थानोंसे प्रतिबन्धित करना चाहिए ।” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution