जून ६, २०१८
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघके कार्यक्रममें हिस्सा लेने आज नागपुर जाएंगे । प्रणब, गुरुवारको संघ मुख्यालयमें होने वाले मुख्य कार्यक्रममें सरसंघचालक, मोहन भागवतके साथ मंच साझा करेंगे । स्वयंसेवकोंके लिए आयोजित संघ शिक्षा वर्गके दीक्षांत समारोहमें प्रणबको मुख्य अतिथिके रूपमें आमन्त्रित किया है । राष्ट्रपतिने जब से ‘आएरएसएस’के कार्यक्रममें आमन्त्रणका न्यौता स्वीकार किया है तबसे ही दलमें घमासान मचा हुआ है ।
कांग्रेस नेता प्रणब मुखर्जीका ‘आरएसएस’के कार्यक्रममें जाने का विरोध कर रहे हैं । इस प्रकरणमें असमके कांग्रेस प्रमुख, रिपुन बोराने राष्ट्रपतिको पत्र भी लिखा है । इस पत्रमें उन्होंने प्रणबको संघके कार्यक्रममें न जानेकी तीन कारण बताए हैं । रिपुने पत्रमें लिखा कि प्रणब अपने संघके कार्यक्रममें जानेसे पहले एक बार फिर सोचें ! राष्ट्रपति उस संस्थाके कार्यक्रममें सम्मिलित होने जा रहे हैं, जिस संस्थाने आज तक राष्ट्रीय झण्डे तक का आदर नहीं किया !
उन्होंने लिखा, संघकी योजना, ‘वन नेशन वन रिलीजन’ केवल एक दिखावा है । देशमें बढती सामाजिक और धार्मिक असहिष्णुताका कारण केवल संघ और उसका ‘एजेंडा’ है । रिपुनने आगे लिखा कि कांग्रेस दलमें आपकेद्वारा निभाई गई भूमिका, एक मजबूत स्तम्भकी तरह है । दल हमेशा आपकी इस भूमिकाको याद रखेगा ! आप हमेशा कांग्रेसकी धर्मनिरपेक्षताकी विचारधाराके लिए संघर्ष करते रहे, ऐसेमें विचारधाराके बिल्कुल ही विपरीत विचार रखने वाले सङ्गठनके कार्यक्रममें सम्मिलित होनेका आपका निर्णय चौंकाने वाला है ।
स्रोत : जी न्यूज
Leave a Reply