सबरीमाला देवालयके कपाट एक माहके लिए बंद, एक भी महिला नहीं कर सकी प्रवेश !


अक्तूबर २२, २०१८

केरलके सबरीमालामें भगवान अयप्पाके देवालयके द्वार सोमवार, २२ अक्तूबरसे एक माहके लिए बंद होने जा रहे हैं । उच्चतम न्यायालयके १० से ५० वर्ष आयुकी महिलाओंको प्रवेशकी अनुमति देनेके ऐतिहासिक निर्णयके पश्चात एक भी महिला गत पांच दिवसोंमें देवालयमें प्रवेश नहीं कर पाई । दो पत्रकारों सहित अभी तक ९ महिलाओंने देवालयमें प्रवेश करनेका प्रयास किया; लेकिन एक भी प्रवेश करनेमें सफल न हो सकी !

इन सभीको श्रद्धालुओंके कडे विरोधका सामना करना पडा । साथ ही देवालयके मुख्य पुजारीने भी चेतावनी दी कि यदि किसी महिलाने देवालयमें प्रवेश किया, तो वो देवालयमें ताला लगा देंगे ! रविवार, २१ अक्तूबरको भगवान अयप्पाके श्रद्धालुओंने तीन महिलाओंको देवालय तक जाने वाली पहाडियोंपर चढनेसे रोक दिया । प्रदर्शनकारियोंने तीनों महिलाओंको पहाडीके नीचे ही रोक दिया ।
एक महिला जब देवालय तक जाने वाली पहाडियोंपर चढ रही थी तब प्रदर्शनकारियोंने उसे घेर लिया और पहचान पत्र दिखानेको कहा । महिलाकी आयु ४६ वर्ष है यह जाननेके पश्चात प्रदर्शनकारियोंने उसे वापस जानेके लिए कहा । इस मध्य महिलाका प्रदर्शनकारियोंसे विवाद हुआ । प्रदर्शनकारियोंकी भीड देख वह बेहोश हो गई, जिसके पश्चात उसे अस्पताल ले जाया गया ।

“जब बडी ताकतें संस्कृति परम्पराओंपर आघातकर नष्टकरनेको सज्ज हो तो संगठनकी शक्ति ही रक्षा कर सकती है, अतः हिन्दुओं ! संगठित रहे, सबरीमालाकी भांति प्रत्येक क्षेत्रमें विजय होगी !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : फर्स्ट पोस्ट



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution