‘सम्पर्क फॉर समर्थन’के लिए ‘इमाम’से मिले केन्द्रीय मन्त्री गोयल, बुखारीने सरकारको घेरा


जून ९, २०१८

‘सम्पर्क फॉर समर्थन’के अन्तर्गत भाजपाके नेता देशभरमें गणमान्य लोगोंसे मिल रहे हैं और मोदी शासनद्वारा चार वर्षोंमें किए गए कार्योंकी एक पुस्तक भेंट कर रहे हैं । इसी अभियानके अन्तर्गत शनिवारको केन्द्रीय मन्त्री विजय गोयलने दिल्ली स्थित जामा मस्जिदके इमाम बुखारीसे भेंट की और मोदी शासनके कार्योंकी सूची सौंपी । उन्होंने बुखारीसे मोदी शासनके लिए मुसलमानोंका समर्थन मांगा ।

दोनोंके मध्य भेंट ‘गर्मजोशी’से हुई; लेकिन जैसे ही प्रसार तन्त्रने (मीडिया) शाही इमामसे इस प्रकरणपर प्रतिक्रिया मांगी तो उन्होंने कहा कि वह हमारे यहां आए थे । यह तो ठीक है; लेकिन देशभरमें मुसलमानोंको लक्ष्य बनाया जा रहा है । उन्हें गालियां दी जा रही हैं, उनपर आक्रमण किए जा रहे हैं । ‘इमाम’ने कहा कि उन्हें यदि कुछ करना है तो ये ठीक है; लेकिन हमारी बहुत शिकायतें हैं। मतदानमें केवल एक वर्ष बचा है, यदि वे कुछ करते हैं तो हम इसका स्वागत करेंगे । ‘सम्पर्कसे समर्थन’ अभियानके अन्तर्गत आज शाही इमाम, मौलाना सैयद अहमद बुखारीसे उनके निवासपर भेंट कर मोदी सरकारकी चार वर्षकी उपलब्धियोंसे अवगत कराया ।

बुखारीने कहा, प्रधानमन्त्री एक तरफ कहते हैं कि मुसलामानोंके एक हाथ में कम्प्यूटर और दूसरे हाथमें कुरान । वहीं यहां घटनाएं हो रही हैं ।

केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री मुख्तार अब्बास नकवीने शनिवारको ‘सम्पर्क फॉर समर्थन’ अभियानके अन्तर्गत शैक्षणिक और सामाजिक क्षेत्रमें कार्य करने वाले मुस्लिम समाजके कुछ प्रमुख लोगोंसे भेंट की और कहा कि सामाजिक सौहार्द और सहिष्णुता भारतके ‘डीएनए’में है । इस अवसरपर विभिन्न मुस्लिम शैक्षिक संस्थानों एवं सामाजिक क्षेत्रमें कार्य कर रहे प्रमुख लोग भी उपस्थित थे, जिन्हे प्रधानमन्त्री मोदीके शासनद्वारा गत ४ वर्षोंमें ‘समावेशी-सर्वस्पर्शी विकास’के लिए किये गए कार्योंके बारेमें सूचना दी ।

‘इण्डिया इस्लामिक कल्चरल सेण्टर’के अध्यक्ष सिराजुद्दीन कुरैशी और मुस्लिम समाजके कुछ अन्य प्रमुख लोगोंसे भेंटके बाद नकवीने कहा कि मैने प्रधानमन्त्री मोदीकी सरकारके चार वर्षोंमें ‘समावेशी-सर्वस्पर्शी विकास’के लिए किये गए कार्योंके बारेमें सूचना दी । उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्रीने न केवल भारत वरन पूरे विश्वमें शांति, मूल्योंकी सख्त आवाज बन चुके हैं । मानवताकी शत्रु शक्तियां अलग -थलग पड चुकी हैं। ऐसी निराश शक्तियां शान्तिके वातावरणको नष्ट करनेका प्रयास कर रहे हैं; लेकिन लोगोंकी एकजुटता और अमन शान्तिके प्रति प्रतिबद्धता ऐसी शक्तियोंको हराएंगी ।

स्रोत : पंजाब केसरी



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution