संजय राउतका प्रखर हिन्दुवादी वक्तव्य, कहा कि हमने १७ मिनटमें बाबरी मस्जिद तोड दी, राम मन्दिरपर विधान बनानेमें कितना समय लगता है ?


नवम्बर २३, २०१८

शिवसेना सांसद संजय राउतने राम मन्दिरके लिए विधान बनानेकी मांग करते हुए भाजपाको घेरनेका प्रयास किया ।  उन्होनें कहा, “हमने १७ मिनटमें बाबरी तोड दी, तो विधान बनानेमें कितना समय लगता है ? राष्ट्रपति भवनसे लेकर उत्तरप्रदेश तक भाजपाका शासन है; राज्यसभामें ऐसे बहुत सांसद हैं, जो राम मन्दिरके साथ खडे रहेंगे, जो विरोध करेगा, उसका देशमें घूमना कठिन होगा ।”


उनका यह वक्तव्य उस समय आया है, जब शिवसेनाने राम मन्दिर निर्माणके लिए संघर्ष तीव्र कर दिया है । शिवसेनाका कहना है कि यदि भाजपाको लोकसभा मतदान विजयी होना है, तो पहले राम मन्दिरका निर्माण कराना होगा । शिवसेनाने नारा भी दिया है कि ‘हर हिन्दूकी यही पुकार; पहले राम मन्दिर, फिर सरकार !’

उल्लेखनीय दें कि राम मन्दिरपर शिवसेना काफी समयसे भाजपाको लक्ष्य बनाती आ रही है । राम मन्दिरके संघर्षको धार देनेके लिए शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे २५ नवम्बरको अयोध्या जा रहे हैं । वो वहां रामललाके दर्शन करनेके साथ ही सरयू तटपर पूजा अर्चना करेंगे । अयोध्या जानेसे पूर्व उद्धवने कहा कि लोकसभा मतदानके पूर्व राम मन्दिरके निर्माणकी राह स्पष्ट हो जानी चाहिए ।

“जब अनुसूचित जाति-जनजाति विधेयकपर एक दिवसमें विधान बन सकता है तो राम मन्दिरटर क्यों नहीं ? अतः भाजपा अब त्वरित मन्दिर निर्माणका श्रीगणेश करे, यही हिन्दुवादियोंकी मांग है”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : आजतक



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution