संस्कृतको प्रोत्साहित करनेको शिक्षा मण्डल गठित करेगा गुजरात शासन !!


दिसम्बर २४, २०१८

गुजरातमें संस्कृतको प्रोत्साहित करनेको समितिके गठनपर राज्य शासन विचार कर रही है । मुख्यमन्त्री विजय रुपाणीने सोमवारको कहा कि उनका शासन ‘संस्कृत बोर्ड’ गठित करनेपर विचार कर रही है, ताकि लोगोंके मध्य इस प्राचीन भाषाको लोकप्रिय बनाया जा सके । रुपाणीने यह घोषणा गांधीनगर जनपदके कोलवाडामें गैर लाभकारी संगठन ‘संस्कृत भारती’के दो दिवसीय राज्य स्तरीय सम्मेलनका उद्घाटन करते हुए की ।


एक आधिकारिक विज्ञप्तिमें कहा गया, “लोगोंके मध्य संस्कृतको लोकप्रिय बनानेके लिए मेरा शासन संस्कृत बोर्ड आरम्भ करनेपर विचार कर रहा है । हम इस सम्बन्धमें सभी आवश्यक सहायता उपलब्ध कराएंगें । साथ ही विशेषज्ञों और संस्कृत भारतीके परामर्शके अनुसार इस सम्बन्धमें आवश्यक व्यवस्था करेंगें ।”
विज्ञप्तिमें कहा गया है कि संस्कृत बोर्ड सीबीएसई और गुजरात माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड जैसे परीक्षा बोर्डोंकी भांति होगा । रुपाणीने उल्लेख किया कि प्रधानमंशन्त्री नरेन्द्र मोदी जब गुजरातके मुख्यमन्त्री थे, तब उन्होंने गिर सोमनाथ जनपदके वेरावल नगरमें ‘श्री सोमनाथ संस्कृत विश्वविद्यालय’ आरम्भ किया था ।

 

“जहां एक ओर सर्व भाषाओंकी जननी देवभाषा संस्कृत लुप्तप्राय होनेकी सीमापर है, ऐसेमें गुजरात शासनका यह निणय प्रशंसनीय है । अन्य शासकवर्ग भी इससे बोध लें व संस्कृतके संरक्षण हेतु आगे आए व हिन्दू भी अपने बालकोंको इसका ज्ञान अवश्य दिलाएं, यदि विद्यालय नहीं करवाता है तो उन्हें बाधित करें, यह संस्कृति व पूर्वजोंद्वारा प्रदत्त एक दैवीय भाषाके संरक्षण हेतु आवश्यक है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution