कैलाश मानसरोवरको लेकर उठे विवादके बीच चीनी अधिकारियोंने भारतीय श्रद्धालुओंको झीलमें ‘पवित्र’ डुबकी लेनेकी अनुमति दे दी है, जिसके बाद श्रद्धालुओंने विदेश मन्त्री सुषमा स्वराजका आभार प्रकट किया । कैलाश यात्रापर गए भारतीयोंका आक्षेप था कि चीनके अधिकारियोंने उन्हें झीलमें पवित्र डुबकी लगानेकी अनुमति नहीं दी !
पुजारी संजीव कृष्ण ठाकुरने बताया कि हमें आज पवित्र मानसरोवर झीलमें डुबकी लगानेका अवसर मिल गया, मैं भारत सरकार और विदेश मन्त्री सुषमा स्वराजका धन्यवाद करता हूं । सोमवारको संजीवने ट्विटरपर एक वीडियोमें बताया था कि चीनने एक आदेश पारित किया है जिसके चलते भक्तोंको मानसरोवर झीलमें डुबकी लगानेसे रोक दिया है ! वीडियोमें ठाकुरने कहा कि मेरे साथ लगभग ५०-८० भक्त हैं। दुनिया भरके ३००० से अधिक लोग यहां दर्शन करने आते हैं। लेकिन चीनके आदेशके अनुसार, हमें मानसरोवर झीलमें पवित्र डुबकी लेने की अनुमति नहीं है। उन्होंने यह भी कहा था कि जब तक उन्हें डुबकी लेने की अनुमति नहीं मिल जाती तब तक वह वहांसे नहीं हटेंगे!
Leave a Reply