प्रश्न : आपके जालस्थलमें (www.vedicupasanapeeth.org) 'श्रीगुरुदेव दत्त' जपके विषयमें पढा, मैं यह जानना चाहता हूं कि क्या ‘श्रीगुरुदेव दत्त’का जप करनेसे हमारी अध्यात्मिक प्रगति हो सकती है ? – श्री रवि बेल्सारे, पुणे, महाराष्ट्र


उत्तर : ‘श्रीगुरुदेव दत्त’का जप दत्तात्रेय देवताका जप है, ये एक उच्च कोटिके देवता हैं । यदि ये हमारे कुलदेवता या इष्टदेवता हों तो इनके जपसे निश्चित ही हमारी आध्यात्मिक प्रगति हो सकती है । आपने जो श्रीगुरुदेव दत्तके जपके विषयमें हमारे जालस्थलपर पढा, वह पितृदोष निवारण हेतु बताया गया है; जिसे कष्टकी तीव्रता अनुसार दोसे छः घण्टे तक करना चाहिए, शेष समय अपने गुरुमन्त्रका या अपने आराध्य देवताका जप अधिकसे अधिक करना चाहिए ।
पितृ दोष दूर करनेमें इस मन्त्रका विशेष महत्त्व होनेके कारण ही, यह जप करने हेतु बताया गया है ।
  एक और तथ्यका ध्यान रखें, यदि कोई गुरु आपको मात्र यह जप करने हेतु कहते हैं तो इस जपमें उनका संकल्प समाहित होनेके कारण इससे आपके आध्यात्मिक स्वरुपके कष्ट तो न्यून होंगे ही, साथ ही आध्यात्मिक प्रगति भी होगी ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution