सुरक्षा हेतु श्रीकृष्ण जन्मभूमि ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित, सीसीटीवी भी लगाए गए !


फरवरी ९, २०१९

उत्तरप्रदेश शासनद्वारा अयोध्यामें बाबरी विध्वंसके पश्चात उच्चतम न्यायालयके निर्देशपर श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसरकी सुरक्षा व्यवस्थाको सुनिश्चित करनेके लिए गठित की गई उच्च स्तरीय सुरक्षा समितिके निर्णयके अनुसार शासनकी अनुमति मिलते ही श्रीकृष्ण जन्मस्थानके क्षेत्रको ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित कर दिया जाएगा ।

इसके पश्चात इस क्षेत्रके ऊपरसे न तो कोई शासकीय या निजी विमान या ‘हेलिकॉप्टर’ उडाया जा सकेगा और न ही कोई भी व्यक्ति ‘ड्रोन’ जैसा कोई भी ‘अनमेन्ड एरियल व्हीकल’ (यूएवी) उडा सकेगा । यह जानकारी सुरक्षा समितिकी त्रैमासिक समीक्षा बैठकमें भाग लेने आए राज्य अपर महानिदेशक (सुरक्षा) विजय कुमारने दी ।

उन्होंने बताया कि इस सम्बन्धमें सम्पूर्ण श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसरको ‘नो फ्लाइंग जोन’ घोषित करनेकी संस्तुति शासनको भेजी जा चुकी है । शासनसे अनुमति मिलते ही इस सम्बन्धमें आवश्यक पूर्व सिद्धता कर ली जाएगी । उल्लेखनीय है कि गत वर्ष दो दिवस तक किसी अनभिज्ञ व्यक्तिद्वारा श्रीकृष्ण जन्मस्थान परिसरके ऊपर लम्बे समय तक ‘ड्रोन’ उडाए जानेसे प्रशासनमें हडकम्प मच गया था ।

‘एडीजी’ने बताया, आज एक बार पुनः समितिने त्रैमासिक समीक्षा की है, जिसमें प्राचीन प्रस्तावोंकी प्रगति तथा नए प्रस्तावोंपर विचार किया गया है ।  कुछ स्थानोंपर लगे हुए ‘सीसीटीवी’ कैमरे अयोग्य स्थितिमें मिले हैं । उन्हें परिवर्तित किया जाएगा, साथ ही ‘येलो जोन’में भी सुरक्षा व्यवस्थाको ठीक करनेके लिए १४४ नए कैमरे लगवाए जाएंगें ।

 

“प्रशासनद्वारा प्रदत्त सुरक्षा एक प्रशंसनीय पग है; परन्तु विडम्बना है कि हिन्दू बहुल राष्ट्रमें हिन्दुओंको देवालयके संरक्षण हेतु पग उठाने पडते हैं । यह हमारी धर्मके प्रति उदासीनता, तुष्टिकरण और क्षात्रवृत्ति न होना आदिका ही परिणाम है । इस विषयमें हमें चीन आदि राष्ट्रोंसे शिक्षण लेना चाहिए, जो संस्कृतिके रक्षण हेतु निधर्मियोंके मूलसे ही लड रहा है; अतः अब हिन्दू राष्ट्रकी स्थापना आवश्यक है, जिसमें धर्मवीर हिन्दू निर्भय होकर देवोपासना कर पाएंगें ”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : जी न्यूज



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution