मुसलमानोंने महाविद्यालयके हिन्दू प्राचार्यके गलेमें ‘चप्पलों’की माला पहनाई !
२९ जून, २०२२
१७ जूनको यहांके ‘मिर्जापुर युनाइटेड कॉलेज’के हिन्दू प्राचार्य स्वप्न कुमार बिस्वासको मुसलमानोंद्वारा ‘चप्पलों’की माला पहनाकर अपमानित करनेकी जानकारी सामने आई है । इस घटनाके उपरान्त हिन्दुओंने सडकपर उतरकर विरोध किया । इस प्राचार्यने कुछ दिवस पूर्व ही हिन्दू विद्यार्थीको मुसलमानोंके बन्धनसे मुक्त करवाया था । मनमें इसका रोष रखकर प्राचार्यको ‘चप्पलों’की माला पहनाई गई । इस विद्यार्थीने सामाजिक माध्यमोंसे नूपुर शर्माके छायाचित्र प्रसारित किए थे ।
बांग्लादेश में ही नहीं; अपितु अन्य इस्लाम बहुल तथाकथित राष्ट्रों और क्षेत्रोंमें हिन्दुओंको सताए जानेपर भी भारत शासन और इस्लामी देशोंके संगठन मूक रहते हैं; किन्तु यदि भारतमें मुसलमानोंका बाल भी बांंका होनेपर तो इस्लामी देश संगठित होकर भारतका विरोध करते हैं, इसलिए भारतवर्षमें हिन्दू राष्ट्रकी पुनर्स्थापना अत्यावश्यक है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
Leave a Reply