अयोध्यामें १५१ मीटर लंबी भगवान रामकी प्रतिमा बनेगी !


नवम्बर ३, २०१८

अयोध्यामें सरयू नदीके तटपर भगवान रामकी प्रतिमाके निर्माणके लिए योजना बनाई जा रही है । इनकी लम्बाई १५१ मीटर हो सकती है । वहीं ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’की लंबाई १८२ मीटर है ।

अयोध्या नगर निगमके महापौर ऋषिकेश उपाध्यायने पीटीआई-भाषासे कहा, “अयोध्यामें सरयू नदीके तटपर भगवान रामकी १५१ मीटर लंबी प्रतिमा बनानेका प्रस्ताव है । उत्तर प्रदेशके मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ देव दीपावलीके अवसरपर इसकी घोषणा कर सकते हैं ।”

भाजपा नेता उपाध्यायने कहा, “जहां प्रतिमाकी स्थापना की जाएगी, उस स्थानका चुनाव मिट्टी परीक्षणके पश्चात् किया जाएगा । संत तुलसीदास घाटके आसपास प्रतिमा बनाए जानेकी सम्भावना है । अधिकारी दो-तीन स्थलोंको देख रहे हैं, जिनमेंसे वे सबसे अच्छे स्थानका चुनाव करेंगे ।”

वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पांडेयने कहा कि मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथने अयोध्याको लेकर कोई योजना बनाई होगी, जो भगवान रामकी जन्मभूमि है । उन्होंने कहा कि दीपावाली आने दीजिए, आपको अच्छा समाचार मिलेगा ।

सरकारद्वारा रामकी प्रतिमा बनाए जानेकी घोषणापर वक्तव्य देते हुए आजम खांने कहा कि भाजपाको यह विचार उस समय क्यूं नहीं आया, जब गुजरातमें सरदार वल्लभ भाई पटेलकी प्रतिमा बनाई जा रही थी । उन्होंने कहा कि कोई इसका विरोध क्यूं करेगा ? हम तो इसका स्वागत करते हैं और चाहेंगे कि इससे ऊंची प्रतिमा रामपुरमें बनाई जाए ।

 

“श्रीराम जन्मभूमिपर उनकी प्रतिमा बनानेका योगी शासनका निर्णय निश्चित ही प्रशंसनीय है, परन्तु योगी शास्त्रोक्तविधाद्वारा श्रीरामके भव्य देवालय निर्माण करें, जिससे श्रीरामके रामराज्यकी नींव पडे व धर्मजागृति कर रामके वास्तविक मूल्योंकी स्थापना हो, ऐसी सभी हिन्दुत्वनिष्ठोंकी मांग है ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution