शंकराचार्य स्वरूपानंदने कहा, चाहे गोलियां खानी पडे; परन्तु २१ फरवरीसे राम मंदिर बनाएंंगें !!


जनवरी ३१, २०१९
   
धार्मिक नेता शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वतीने बुधवार, ३० जनवरीको कहा कि अयोध्यामें राम मन्दिरके निर्माणका आरम्भ २१ फरवरीको होगा, चाहे फिर वहां सभा करने वालोंको गोलियोंका सामना करना पडे !

प्रयागराजमें कुम्भ मेलेमें ३ दिनोंकी मण्डलीके अन्तमें राम मन्दिर शिलान्यास करनेकी योजना बनाई गई थी । शंकराचार्यने कहा कि साधु बसंत पंचमी, १० फरवरीके पश्चात प्रयागराजसे अयोध्याके लिए यात्रा आरम्भ करेंगे । उन्होंने कहा कि वे गोलियोंका सामना करनेके लिए सज्ज हैं और किसी कार्यवाहीसे सन्तोंके इस अभियानपर कोई प्रभाव नहीं पडेगा ।

शंकराचार्यने भारतीय जनता पार्टी नेतृत्ववाले शासनकी मन्दिर निर्माणके लिए विधान नहीं लानेके लिए आलोचना की, उन्होंने कहा कि उनके पास लोकसभामें पूर्ण बहुमत था, फिर भी प्रयास नहीं किए गए । प्रयागराजमें चल रहे कुम्भमें आज बृहस्पतिवारसे विश्व हिन्दू परिषदकी दो दिवसीय धर्म संसद आरम्भ होने जा रही है । धर्म संसदके मध्य राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघके प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित होंगे ।

स्वामी स्वरूपानन्द सरस्वतीने यह घोषणा ऐसे समयमें की है, जब केन्द्र शासनने अयोध्यामें विवादास्पद राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद स्थलके पास अधिग्रहण की गई । ६७ एकड भूमिको उसके मूल स्वामियोंको लौटानेकी अनुमति मांगनेके लिए उच्चतम न्यायालयका रुख किया था ।

 

स्रोत : फर्स्टपोस्ट



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution