टीएमसीकी अवसरवादिता, बंगालके हिन्दी भाषी क्षेत्रोंमें बनाएगी कई सूर्य मंदिर !!


नवम्बर २७, २०१८

पश्चिम बंगालकी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) २०१९ में होने वाले लोकसभा चुनावोंके लिए महत्वपूर्ण रणनीतियोंपर कार्य कर रही है । टीएमसी आसनसोल जनपदमें १० सूर्य मंदिर बनानेपर विचार कर रही है !

वरिष्ठ टीएमसी नेता और आसनसोल नगर निगमके मेयर जितेन्द्र कुमार तिवारी अपने क्षेत्रमें मंदिरोंके निर्माणपर सबसे अधिक बल दे रहे हैं । इन मंदिरोंका निर्माण अगले वर्षकी छठ पूजासे पूर्व पूर्ण होनेकी संभावना है । दल बहुसंख्यक जनताके मध्य पहुंच बढानेपर कार्य कर रही है । दल अल्पसंख्यक हिन्दी भाषियोंके बीच भी पहुंच बढानेके प्रयास कर रही है ।

तिवारीने कहा, “दुर्गापुर-आसनसोल क्षेत्रमें हिन्दी भाषियोंकी बडी संख्या रहती है । प्रत्येक वर्ष छठ पूजाके मध्य हम बड़ी संख्यामें भक्तोंको देखते हैं । उनकी सेवा करनेके लिए हमने क्षेत्रमें १० सूर्य मंदिर बनानेका निर्णय किया है ।” बता दें तिवारी छठ पूजा कोओर्डिनेशन समितिके अध्यक्ष भी हैं ।

मंदिरोंके डिजाइन दिसम्बर तक तैयार हो जाएंगे और निर्माण कार्यमें लगभग २ कोटि रुपये व्यय होंगें । उन्होंने आगे कहा, “हमने स्थानीय लोगोंसे मंदिर बनानेके लिए धन एकत्रका कार्य भी आरम्भ कर दिया है । हम विभिन्न क्षेत्रोंसे धन एकत्रके लिए मंदिर समितियां बनाएंगे । आसनसोल नगर निगम आधारभूत संरचनामें समर्थन प्रदान करेगा, जैसे सडक और विद्युत में ।”

आसनसोल राजनीतिक और साम्प्रदायिक रूपसे अस्थिर क्षेत्र है । इसी वर्ष मार्च-अप्रैलमें बर्दवान जनपदमें स्थित आसनसोलमें राम नवमीके समय साम्प्रदायिक दंगे हुए थे । भाजपाने भी यहां २२ सीट विजयी करनेका लक्ष्य रखा है और दिसम्बरसे तीन रथ यात्रा निकालनेकी योजना बनाई है ।

 

“मुस्लिम तुष्टिकरणकी अति करने वाली ममता बैनर्जी अब मतदान आते ही कहीं देवालयोंका निर्माण करना चाहती हैं, कहीं गौपूजन, क्या यह उनकी अवसरवादिताको प्रकट नहीं करता है ? अब हिन्दू भी यह समझने लगा है; इसलिए अब हिन्दुओंको और अन्धेरेमें नहीं रखा जा सकता !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : अमर उजाला



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution