हिन्दुओंने एक बार पुनः प्रतिबन्धित तथाकथित समाज सेविकाओंको सबरीमालामें जानेसे रोका !!


दिसम्बर २४, २०१८

सबरीमाला मन्दिरपर जारी विवाद रुकनेका नाम नहीं ले रहा है । सोमवार, २४ दिसम्बरको एक बार पुनः ५० वर्षसे अल्प आयुकी दो महिलाओंको प्रदर्शनकारियोंके विरोधका सामना करना पडा । इससे पूर्व रविवार, २३ दिसम्बरको अयप्पा भक्तोंके विरोधके पश्चात ११ महिलाओंको बिना दर्शन वापस लौटना पडा था । जानकारीके अनुसार सोमवार प्रातः एक बार पुनः प्रतिबन्धित आयुवर्गकी दो महिलाओंने मन्दिरकी ओर जाना आरम्भ किया । इस मध्य प्रदर्शनकारियोंने उनका रास्ता रोकनेका प्रयास किया और उनका विरोध किया ।


प्रदर्शनकारियोंने महिलाओंको मन्दिरसे लगभग दो किलोमीटर पहले रोक दिया । दोनों महिलाओंको पुलिसकीके दलने बाहर निकाला । पुलिसने पम्बासे और पुलिसबलोंको बुलाया, क्योंकि प्रदर्शनकारियोंने महिलाओंको घेर लिया । समाचारोंके अनुसार, कुछ लोग कोझीकोड स्थित महिलाके घरके बाहर एकत्र हो गए और उन्होंने वहां नारेबाजी की । सूत्रोंने जानकारी दी है कि कुछ प्रदर्शनकारी जिन्होंने महिलाओंको चढाई करनेसे रोका था, उन्हें तुरन्त वहांसे हटा लिया गया है ।

उल्लेखनीय है कि पहाडीपर भगवान अयप्पाके सबरीमाला मन्दिरसे लगभग पांच किलोमीटर दूर पाम्बामें रविवारको प्रतिबन्धित आयु वर्गकी ११ महिलाओंका दल पहुंचा था, परन्तु सौ मीटर आगे बढनेके पश्चात भारी विरोधके चलते उन्हें मदुरै लौटना पडा ।

 

“केरलके हिन्दू भाइयों व स्वामी अयप्पाके भक्तोंको साधुवाद व अभिनन्दन कि जहां एक ओर हिन्दू प्राणहीन हो चुका है तो दूसरी ओर संघर्ष ही नहीं, धर्माभिमान भी शेष है !”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : जागरण



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution