मुसलमानके नामपर हिन्दूका गला काटा, धर्मनिरपेक्ष समाचार वाहिनियोंने नुपूर शर्मा-‘दर्जी’ ग्राहककी ओटमें धार्मिक उन्मादके भयको छिपाया


२९ जून, २०२२
राजस्थानके उदयपुर जनपदके धानमंडी थानाक्षेत्रमें मंगलवार २८ जून, २०२२ को ‘दर्जी’ कन्हैयालाल तेलीकी दिनदहाडे गला काटकर हत्या कर दी गई। सामाजिक जालस्थलपर ‘वायरल’ हुए इस घटनाके ‘वीडियो’में हत्यारा मोहम्मद रियाज अंसारी उनपर ‘धारदार’ शस्त्रसे आक्रमण करते हुए दिखाई दे रहा है। घटनाके पश्चात एक दूसरा ‘वीडियो’ जारी करके हत्याका दायित्व लेते हुए, अपने अपराध स्वयं स्वीकार कर रहा है और साथ ही प्रधानमत्री मोदी और नूपुर शर्माकी भी गर्दन काटकर हत्याका भय दिखा रहा है; किन्तु मुख्यधाराकी समाचार वाहिनियोंका  तथाकथित धर्मनिरपेक्ष-उदारवादी एक पक्ष हत्या और हत्यारेके स्वीकारनेका ‘वीडियो’ होते हुए भी उसके अपराधोंको छिपाने या कम दिखानेमें लगा है, जिसे हम आजके समाचारपत्रों में छपे समाचारोंसे देख सकते हैं ।
किसीने कहीं कोनेमें स्थान दिया है तो कोई मुख्य समाचार लिखकर अपराधियोंके धर्मको छिपाता रहा । जैसे यह कोई वीभत्स घटना न होकर कोई सामान्य अपराध हो ! इस जघन्य हत्याको छापते हुए ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ लिखता है, ‘हिन्दू टेलर मर्दरड इन ग्रूसम हेट क्राइम’ अर्थात जघन्य धार्मिक उन्मादमें हिन्दू ‘दर्जी’की हत्या, शेष किसीने क्यों नहीं छापा समाचार या फिर इतना छोटा छापा कि ढूंढकर पढना हो पढे !
आक्रमणकारी आगे प्रधानमन्त्रीकी गर्दन काटने और नूपुर शर्माको भय दिखाते हुए कहता है कि नरेंद्र मोदी सुन ले, आग तूने लगाई है और बुझाएंगे हम, ‘इंशाअल्लाह’ मैं ‘रब’से प्रार्थना करता हूं कि यह छुरा तेरी गर्दनतक भी अवश्य पहुंचेगा ! उदयपुरवालो उद्घोष करो ‘गुस्ताखे नबीकी एक ही सजा, सिर तनसे ‘जुदा’। प्रार्थनाएं स्मरण रखना ।
      उदयपुरमें हुई हत्या एक व्यक्तिकी हत्या नहीं; अपितु सम्पूर्ण मानवताकी हत्या है । जिन असुरोंके बारेमें अभीतक पुराणोंमें पढा था, वह अब हम खुली आंखोंसे देख रहे हैं । इनसे यदि अब भी सतर्क न हुए तो हिन्दुओंका अस्तित्व संकटमें पड सकता है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution