शाहीनबाग सहित कई अन्य ठिकानोंपर, ‘पीएफआई’के कार्यालयोंपर हुई छापामारी


२२ फरवरी, २०२१
 उत्तर प्रदेशकी पुलिसने ‘पीएफआई’के कई कार्यालयोंपर छापे मारे हैं । इन कार्यालयोंको विदेशी उपद्रवियोंसे अवैध धन प्राप्त हुआ था । इनमें शाहीनबागका कार्यालय विशेष रहा । ‘पीएफआई’का यह कार्यालय वहींपर स्थित है, जहांपर ‘सीएए’के विरोधमें मुसलमान महिलाओंको बैठाकर, विरोध प्रदर्शन कराया गया था ।
 उत्तर प्रदेश शासनके एक विशेष शक्ति संगठनद्वारा केरलसे उपद्रवी रउफको यहां लाया गया है । रउफपर ‘एनआरसी’ विरोध प्रदर्शनको भडकानेका आरोप है । उसे त्रिवेंद्रममें उस समय बन्दी बनाया गया, जब वह भारत छोडकर विदेश भागनेका प्रयास कर रहा था । उसपर राजद्रोह और घातक उपद्रव फैलानेका आरोप है । ‘ओमान’ और ‘कतर’से ‘पीएफआई’के देशद्रोही सदस्योंद्वारा उसे करोडों रुपये अवैध धन पहुंचाया गया था ।
     भारत शासन अब इन तत्त्वोंके विरुद्ध सचेत है और कार्यवाही कर रहा है, यह अभिनन्दनीय है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution