उत्तरप्रदेशका एक और स्थान अत्याचारी मुगलोंकी स्मृतिसे मुक्त हुआ, मुगलसराय उपमण्डलका नाम अब पं. दीनदयाल उपाध्याय उपमण्डल हुआ !


जनवरी १८, २०१९

 

उत्तर प्रदेशमें योगी आदित्यनाथके शासनके आनेके पश्चातसे एकके पश्चात एक नगर और रेलवे स्टेशनोंके नाम परिवर्तित किए जा रहे हैं । योगी शासनने गत वर्ष मुगलसराय रेलवे स्थानकका (स्टेशनका) नाम परिवर्तितकर ‘दीन दयाल उपाध्याय’के नामपर रख दिया था । इसी सन्दर्भमें उत्तरप्रदेश मन्त्रिमण्डलने शुक्रवार, १८ जनवरीको मुगलसराय उपमण्डलका (तहसीलका) नाम परिवर्तितकर ‘पंडित दीनदयाल उपाध्याय’ उपमण्डल करनेके निर्णयको स्वीकृति दी है ।

२०१७ में उत्तरप्रदेशकी सत्तामें आनेके पश्चातसे ही योगी शासनने नाम परिवर्तन करनेका प्रकरण जारी रखा है । सर्वप्रथम मुगलसराय स्थानकका (स्टेशनका) नाम परिवर्तितकर जनसंघके संस्थापक सदस्य दीनदयाल उपाध्यायके नामपर रखा गया था । इसके पश्चात इलाहाबादका नाम परिवर्तितकर प्रयागराज रखा । इसके अतिरिक्त फैजाबाद जनपदका नाम अयोध्या रखा गया है ।

 

उल्लेखनीय है कि मुगलसराय रेलवे स्थानकपर १९६८ में दीन दयाल उपाध्याय मृत पाए गए थे, इसीलिए योगी शासनने इसका नाम परिवर्तनका निर्णय किया था । इसके पश्चात अब उपमण्डलका नाम भी परिवर्तितकर दीनदयाल उपाध्यायके नामपर रखनेके लिए स्वीकृति दे दी है ।

 

 

“मुगल व अंग्रेज इन दोनों आताताइयोंके नामसे भी अब भारतवर्ष मुक्ति चाहता है; अतः केन्द्र शासन त्वरित समस्त नगरों, उपमण्डलों व गांवोंका नाम मुगल अत्याचारियोंके नामसे हटाकर अर्थपूर्ण व भारतकी संस्कृतिको सम्बोधित करता नाम ही रखे, जिससे वातावरणमें अच्छी ऊर्जा प्रसारित हो ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत :नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution