हिन्दू महासभाने उत्तरप्रदेशमें खोला देशका प्रथम ‘हिन्दू न्यायालय’ !


अगस्त १७, २०१८

‘अखिल भारतीय हिन्दू महासभा’ने देशका प्रथम हिन्दू न्यायालय उत्तर प्रदेशमें खोल दिया है । बुधवारको (१५ अगस्त) आरम्भ किए गए इस न्यायालयको पहला न्यायाधीश भी मिल गया । हिन्दू महासभाने मेरठके शादरा रोड स्थित पार्टी कार्यालयमें इसके लिए कार्यक्रम आयोजित किया था । बता दें कि यह न्यायालय एकदम ‘दारुल काजा’की (शरिया न्यायालय) भांति ही कार्य करेगा । हिन्दुओंके प्रकरणमें निर्णय देनेके उद्देश्यसे इसे खोला गया है । बता दें कि शरिया न्यायालय मुसलमानोंके निजी प्रकरणके निपटारे करानेको लेकर कार्य करता है । देश भरमें इसके कई परामर्श केन्द्र भी हैं । वर्तमान समयमें देशमें लगभग 100 शरिया न्यायालय चल रहे हैं ।

हिन्दू महासभाके राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पण्डित अशोक शर्माने बताया, “हमनें शरिया न्यायालयों की स्थापनाके प्रकरणपर कुछ दिवस पूर्व चुनौती दी थी । हमने कहा था कि इन्हें देशमें नहीं होना चाहिए; क्योंकि सभीके लिए एक संविधान होना चाहिए । हम इससे पूर्व शासनसे पूछ चुके थे कि यदि हमारी मांग पूरी न की गई, तो हम भी हिन्दुओंके लिए कुछ वैसा ही न्यायालय खोलेंगे !”

महासभामें राष्ट्रीय सचिव पूजा शकुन पाण्डेको इस हिन्दू न्यायालयका प्रथम न्यायाधीश बनाया गया है । उन्होंने बताया, “हम केवल हिन्दुओंके निजी प्रकरणका निर्णय करेंगे, जिसमें हिन्दू महिलाओंके साथ छेडछाड, विवाहके विवाद, पैसे व सम्पत्त को लेकर हुई समस्याएं और अन्य चीजें सम्मिलित होंगी । केन्द्र और राज्यमें जब भाजपा शासन आया था, तो हमें उनसे बडी आशाएं थीं; लेकिन उन्होंने भी जातिके आधारपर हिन्दुओंके मध्य ‘विभाजन और शासन’की नीति अपनाई । ऐसेमें हिन्दू न्यायालय लोगोंको एक साथ लेकर आएगा ।”

पाण्डे पांच वर्ष पूर्व प्राध्यापिका थीं । वह गणित और संगणक विज्ञानमें (कम्प्यूटर साइंस) विशेषज्ञ हैं और गणितमें एम.फिल व पीएचडी भी कर चुकी हैं । वहीं, हिन्दू महासभाके सदस्योंने इस न्यायालयकी स्थापनाके पश्चात यहांके नियमोंकी उद्घघोषणा करनेके लिए दो अक्टूबर चुनी है । वे १५ नवम्बर तक देशके विभिन्न भागोंसे कुल पांच न्यायाधीशोंकी नियुक्ति भी करेंगे, ताकि हिन्दुओंको सरलता से न्याय मिल सके ।

स्रोत : जनसत्ता



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution