इस्कॉन मंदिरका कटु सत्य


इस्कॉन ( International Society of Krishna Consiousness )

एक अमेरिकन संस्था है जिसने अनेक देशोंमें कृष्ण भगवानके मंदिर खोले हुए हैं और ये मन्दिर अमेरिकाकी आयके सबसे बडे साधन हैं; क्योंकि इन मंदिरोंपर आयकर (इनकम टैक्स) भी नहीं है । ये संस्था श्रद्धालुओंकी भक्तिका लाभ उठा खरबों डॉलर इन मंदिरमें आनेवाले चढावेके माध्यमसे अमेरिका ‘ट्रान्सफर’ कर देती है और दुर्भाग्यसे इस लुटेरी इस्कॉन संस्थाके सबसे अधिक मंदिर भारतमें हैं । आपको जानकर आश्चर्य होगा कि अमेरिकाकी कोलगेट कंपनी एक वर्षमें जितना जितना शुद्ध लाभ अमेरिका भेजती है उससे ३ गुना अधिक अकेले बैंगलोरका इस्कॉन मंदिर भारतका पैसा अमेरिका भेज देता है और बैंगलोरसे भी बडा मंदिर दिल्लीमें है तथा दिल्लीसे भी बडा मंदिर मुंबईमें है एवं उससे भी बडा मंदिर मथुरामें हो गया है, भगवान कृष्णकी नगरीमें और वहां बहुत बडी मात्रामें चढावा आता है । कृपया इस्कॉन और इस प्रकारकी सभी विदेशी अध्यात्मिक संस्थाओंका प्रबल विरोध करके देशको लुटनेसे बचानेमें अपना सहयोग दें ।



Comments are closed.

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution