विज्ञानके माध्यमसे धर्मकी कोई बात सिद्ध होती है, अर्थात् वह बात विज्ञानको पूर्वसे ज्ञात नहीं होती; परन्तु धर्मको ज्ञात होती है । वह बात बतानेवाले विज्ञानकी धर्मको बैसाखियोंकी आवश्यकता नहीं; किन्तु विज्ञानको अध्यात्मके आधार अतिरिक्त पर्याय नहीं ।- परात्पर गुरु डॉ. जयंत आठवले