उपद्रवियोंके ‘मोबाइल’में ‘कोचिंग’ केन्द्रोंके दृश्यश्रव्य, ‘व्हाट्सएप्प कॉल’से ‘पुलिस’को दिया जा रहा ‘चकमा’


१८ जून, २०२२
       भारत शासनकी अग्निपथ योजनाके विरोधमें बिहार सुलग रहा है । दानापुर रेलयान स्थलमें तोडफोड और ‘आगजनी’के प्रकरणमें ‘पुलिस’ने १७० प्रकरण प्रविष्ट किए हैं और ४६ उपद्रवियोंको बन्दी भी बनाया है । बन्दी बनाए गए उपद्रवियोंके ‘मोबाइल’की जांंच करनेपर कुछ ‘कोचिंग’ केन्द्रोंके ‘वीडियो फुटेज’ और सन्देश मिले हैं । इसी कारणसे अब इस हिंसाको लेकर ‘कोचिंग’ केन्द्र शासनकी दृष्टिमें आ गए हैं व तीव्र शंका है कि अग्निपथ योजनाके विरुद्ध आग ‘कोचिंग’ केन्द्रोंसे ही भडकी हो, इसके लिए जांंचका आदेश प्रस्तुत किया है । प्रदर्शनकारी सामाजिक जालस्थल, सन्देश आदिके स्थानपर ‘व्हाट्सएप कॉल’ कर रहे हैं, जिससे ‘पुलिस’को ‘चकमा’ दे सकें ।
        उल्लेखनीय है कि शनिवार १८ जून २०२२ को बिहारमें बन्दका आह्वान किया गया है; जबकि एक दिन पूर्व शुक्रवारको हुई हिंसामें ‘रेलवे’की ८ बोगियों, २७ ‘रेलवे स्टेशनों’ और १४ ‘ट्रेनों’को आगके ‘हवाले’ कर दिया गया था ।
      आधुनिक शिक्षण व्यवस्था प्रत्येक व्यक्तिके स्वधर्मके आधारपर उसका जीवन परिपूर्ण, दिव्य व सार्थक बनानेमें अक्षम है; इसलिए बाल्यकालसे ही ऐसे शिक्षण संस्थानोंके माध्यमसे उद्दण्ड मनुष्यबलकी निर्मिति हो रही है, जिसकी परिणती निकृष्ट, राष्ट्रद्रोही व समाजद्रोही मनुष्यबलमें हुई है; यह उक्त प्रकरणसे सुस्पष्ट परिलक्षित हो रहा है । अतएव शिक्षण क्षेत्रसे प्रत्येक जीवात्मा समेत समष्टिका जीवन परिपूर्ण, दिव्य व कल्याणकारी बने; इसलिए समस्त धरामें सनातन धर्म आधारित राष्ट्रोंकी आवश्यकता है । – सम्पादक, वैदिक उपाासना पीठ
 
 
स्रोत : ऑप इंडिया


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution