‘रामकी जन्मभूमि’ चलचित्रको लेकर याकूब हबीबुद्दीनको लगी देहली उच्च न्यायालयकी फटकार !!


मार्च २९, २०१९


स्वयंको मुगल वंशजके रूपमें दावा करनेवाले याकूब हबीबुद्दीन तुसीको देहली उच्च न्यायालयने फटकार लगाते हुए सहिष्णु बने रहनेका परामर्श दिया है । प्रकरण ‘रामकी जन्मभूमि’ चलचित्रको लेकर है, जिसमें तुसीने चलचित्र प्रकाशनको रोकनेकी मांग की है । इसपर न्यायाधीश विभू बाखरूका कहना था कि उचित और अनुचितसे परे न्यायालय उस विचारके साथ है, जिसमें संविधानके ‘आर्टिकल-१९’के (अभिव्यक्तिकी स्वतन्त्रता) सम्बन्धमें लोगोंको सहिष्णु बने रहना चाहिए ।

चलचित्रके प्रदर्शनपर प्रतिबन्ध लगानेके पीछे तुसीने यह तर्क दिया कि चलचित्रमें मुगल परिवार और बाबरको अनुचित ढंगसे दर्शाया गया है । इससे समाजमें उनके विरुद्घ अनुचित संदेश प्रचारित होनेकी सम्भावना है । साथ ही यह भी कहा गया कि इसके माध्यमसे व्यक्तिगत रूपसे मुगल परिवारपर प्रहार करनेका प्रयास किया गया है । इस चलचित्रके प्रकाशित होनेसे राष्ट्रकी एकता और सम्प्रभुताको आघात पहुंचेगा ।

अपनी याचिकामें तुसीने कहा कि चलचित्रमेंसे उन सभी आपत्तिजनक दृश्योंको हटाया जाए, जिससे हिन्दू-मुसलमानके मध्य उपद्रव हो सकता हैं ।

तुसीकी इस आपत्तिपर उच्च न्यायालयने कहा कि याचिकामें इस बातका उल्लेख नहीं किया गया है कि चलचित्रके कौनसे भागकेद्वारा याचिकाकर्ता और उनके परिवारकी भावनाएं आहत हो रही हैं या उनकी गरिमाको ठेंस पहुंचानेका कार्य हो रहा है या राष्ट्रकी सम्प्रभुताके लिए संकट है । न्यायालयने तुसीको निर्देश दिया है कि वो इस प्रकरणमें संशोधित याचिका प्रस्तुत करें ।

 

“तुसी भयभीत क्यों हैं ? जो मुगलोंने किया है, वही ! बाबर, जो समग्र भारतवर्ष जानता है कि एक क्रूर मुगल था, जिसने केवल हिन्दुओंको नष्ट करनेका कार्य किया, उसे तुसी कह रहे हैं कि उनका अपमान हो जाएगा और उपद्रव तो धर्मान्ध इस देशमें पहलेसे ही करते आए हैं, जम्मू-कश्मीर, बंगाल, केरल यहां करते ही आए हैं तो यदि अब करेंगें तो कोई नूतन प्रकरण नहीं होगा । अब तो हिन्दुओंको, जो अबतक सोते आए हैं या चलचित्रोंमें देखदेखकर अकबर और मुगलोंको महिमामण्डन देखते आए हैं, उन्हें जगानेकी आवश्यकता है, ताकि सत्य समक्ष आ सकें । ”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

 

स्रोत : ऑप इण्डिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution