जून २१, २०१९
पश्चिमी देहलीसे भाजपा सांसद प्रवेश वर्माको शासकीय भूमि और सडकके किनारे अवैध रुपसे मस्जिदोंके निर्माणका प्रकरण उठानेके प्रकरणमें धमकियां मिल रही हैं । प्रवेश वर्माने गुरुवार, २० जूनको पुलिस कमिश्नर अमूल्य पटनायकको पत्र लिखकर बताया है कि उन्हें फोनपर एसएमएस भेजकर और सामाजिक प्रसार माध्यमकेद्वारा मारनेकी चेतावनी दी जा रही है । उन्होंने इस प्रकरणकी जांचकर आरोपियोंका अभिज्ञान करने और उनके विरुद्घ कार्यवाही करनेकी मांग की है ।
पश्चिम देहलीसे बीजेपी सांसद प्रवेश वर्माने गुरुवारको दावा किया कि शासकीय भूमि और सडक किनारे मस्जिदोंके कथित निर्माणका प्रकरण उठानेपर उन्हें चेतावनी मिली है ।
प्रवेशका कहना है कि उन्होंने १७ अवैध मस्जिदें और कब्रिस्तान बनानेका मुद्दा उठाते हुए देहलीके उप राज्यपालको पत्र लिखा था । इसमें उन्होंने मांग की थी कि सभी सम्बन्धित विभागोंके अधिकारियोंकी समितिका गठन करके इस समूचे प्रकरणकी जांच कराई जाए और अवैध निर्माणोंको हटाया जाए, जिसके पश्चात उन्हें इस प्रकारकी चेतावनियां मिलनी आरम्भ हुईं हैं ।
अपने पत्रके साथ प्रवेशने चेतावनी भरे सन्देशके चित्र खींचकर भी साक्ष्यके रूपमें प्रस्तुत किया है । प्रवेशके अनुसार, मीम सेना नामक एक संगठनके नैशनल प्रेसिडेंट शादाब चौहानके नामसे उन्हें सन्देश भेजकर चेतावनी दी जा रही है कि यदि उन्होंने मस्जिदोंको लक्ष्य किया, तो मीम सेना उन्हें पाठ पठाएगी । ट्विटरपर मिली चेतावनीमें लिखा गया है, “यदि तुमने हमारी मस्जिदोंको लक्ष्य किया तो तुम्हें पाठ पढा दिया जाएगा । तुम हमारी शक्ति नहीं जानते, मैं तुम्हें चुनौती करता हूं, तुम हमारी एक भी अवैध मस्जिदको छूकर दिखाओ ।”
“ये तो चोरी और सीना जोरी है । खुलेमें हो रहे लैंड जिहादको समर्थन किया जा रहा है और हमारे शासकगण मौन हैं । यदि हमने समय रहते इन अवैध मस्जिदों और कथित मजारोंको नहीं रोका तो देहली अपने मुगल कालमें पहुंच जाए तो कोई विचित्र बात नहीं होगी । पुलिसका व एमसीडीका इन अवैध निर्माणपर मौन भी प्रश्नचिह्न लगाता है । केन्द्र कृपया इसमें हस्तक्षेप करे और सभी अवैध निर्माणको हटाएं ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : ऑप इण्डिया
Leave a Reply