जून ११, २०१९
उत्तर प्रदेशके बागपतके जौहडी गांवसे जोकि देशकी राजधानी देहलीसे सटा हुआ क्षेत्र है, वहांसे एक बडा समाचार सामने आ रहा है । एक पूरीकी पूरी हिन्दू बारातकी ही लिंचिंग की गई है ! बागपतमें एक हिन्दू व्यक्ति हरबीरकी बारातमें बारातियोंने प्रसन्नतामें पैसे उडाये, जिसे क्षेत्रके मुसलमानोंके बच्चे लुटनेके लिए आ गए, ये बारातका भाग नहीं थे और न ही अतिथि थे; परन्तु पैसा लुटनेके लिए बारातमें आ गए थे ।
इनको लोगोंने रोका और बारातसे बाहर जानेको कहा तो इतनेमें ये अपनी मजहबी भीड लेकर आ गए और सारी बारातको ही मारा पीटा और ५ बारातियोंको रक्तरंजित (लहूलुहान) कर दिया गया ।
मजहबी भीडने लोहेकी छडें, लाठी, डंडोसे बारातियोंको मारा और सब भाग गए । बादमें आक्रोशित लोगोंने बदौत बिनौली मार्गपर जाम लगा दिया । पुलिसने पहुंचकर कार्यवाहीका आश्वासन दिया और जिन बारातियोंको मारा गया है, उनको उपचारके लिए चिकित्सालयमें प्रविष्ट करवाया गया है ।
“तो हिन्दू अब अपने देशमें न ही पूजा कर सकते हैं, न ही मन्दिर बनवा सकते हैं, न ही शोभायात्रा निकाल सकते हैं और अब विवाह करना भी दोष हो गया है । मजहबी उन्मादी कहींसे भी आएंगें और विघ्न उत्पन्नकर भाग जाएंगें और हिन्दू बादमें सडक जाम करेंगें ! हिन्दुओ ! स्वयंसे प्रश्न करें कि यह बुरी स्थिति आपकी निष्क्रियता और धर्महीनताका परिणाम नहीं ? विचार करें !- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : इण्डिया रैग
Leave a Reply