पाकिस्‍तानमें एक और हिन्दू युवतीका अपहरणकर मदरसेमें प्रस्तुत किया गया !


जुलाई ६, २०१९

पाकिस्‍तानके सिंध प्रान्तमें इस एक १८ वर्षकी हिन्दू युवतीके अपहरणको लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं । प्रदर्शनकारियोंका आरोप है कि युवतीके मुसलमान अध्यापकने यह अपहरण किया है । अपहृत युवतीके माता-पिताका आरोप है कि उन्‍हें युवतीसे मिलने नहीं दिया जा रहा है; परन्तु उसके अध्यापक कामरान सोमूरने उसे एक ‘मदरसे’में प्रस्तुत कराकर उससे वक्तव्य दिलवाया है । इस मध्य पाकिस्‍तान मुस्लिम लीगके (एन) राष्ट्रीय परिषदके सदस्य (एमएनए) खेलदास कोहिस्‍तानीने इमरान खानकी पाकिस्‍तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टीसे मांग की है कि वह अल्‍पसंख्‍यक समुदायको सुरक्षा उपलब्ध कराए ।

बताया जाता है कि ३ जुलाईको युवतीका उस समय अपहरण कर लिया गया, जब वह महाविद्यालय गई थी । कोहिस्‍तानीने कहा, ‘मार्चसे अबतक लगभग ३० हिंदू युवतियोंका बलपूर्वक धर्म परिवर्तन किया गया है ।’ युवतीके भाई राकेशने कहा, ‘हमें बताया गया है कि हमारी बहन और उसका अपहरण करनेवाला मदरसेमें उपस्थित हुआ, जहां बहनने कोई वक्तव्य दिया है । उनकी बहन ९वीं कक्षामें थ,  उस समय कामरान उसे ‘ट्यूशन’ पढाया करता था । वह महाविद्यालयमें उसका अध्यापक भी है ।’ यह कहे जानेपर कि हो सकता है युवती स्वेच्छासे गई हो, राकेशका कहना था, ‘यदि ऐसा होता तो वह अपने सोनेके आभूषण और बचाए हुए पैसे भी साथ ले जाती । वह अपने वस्त्र भी ले जाती । यदि ऐसा होता तो वे दोनों उसी दिन किसी न्यायालयके समक्ष पेश होते ।’

“हिन्दुओंके प्रति हो रहे अत्यचारोंपर यूएन अब मौन क्यों है ? अमेरिका कुछ दिवस पूर्व धार्मिक स्वतन्त्रतापर भाषण दे रहा था; परन्तु वहीं पाकिस्तानके इन प्रकरणपर मौन है । इससे समझमें आता है कि हिन्दुओंके प्रति अन्तर्राष्ट्रीय षडयन्त्र चल रहा है । अब हिन्दुओंको स्वयं उठ खडे होकर स्वयंका अस्तित्व बचाना होगा ।” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : नभाटा



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution