जून १५, २०१९
केरलके अलाप्पुज्हा जनपदके मवेलिक्कारा क्षेत्रसे एक हृदयविदारक घटना सामने आ रही है, जहांपर एक पुलिस अधिकारीने एक महिला पुलिसकर्मीको जला दिया और उससे पहले उसपर तलवारसे आक्रमण भी किया गया !!
तलवारसे आक्रमणकर महिलापर पेट्रोल डालकर उसे जला दिया और भाग गया । महिलाको बचाने आए कुछ लोग उसे बचाते-बचाते हुए भी कुछ जल गए; परन्तु महिला पुलिसकर्मीको बचाया नहीं जा सका !
महिला पुलिसकर्मीका नाम सौम्या था और वो ३ बच्चोंकी माता भी थी । वहीं जिस पुलिस अधिकारीने उसपर आक्रमणकर उसे पहले तलवारसे चीरा उसका नाम मोहम्मद एजाज है ।
एजाजने सौम्याको क्यों जलाया यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है ।
“जिहादी जिहादी ही होता है उसे चाहे कितने भी ऊंचे पदपर बैठाया जाए, इससे यही स्पष्ट होता है । कारण जो भी रहा हो जिहादी एजाजके लिए सौम्या एक काफिर थी और जब जिहादियोंके अनुसार अल्लाह दूसरे धर्मकी महिलाका दुष्कर्म करनेकी आज्ञा दे सकता है तो ऐसे पागलोंके मध्य क्या सम्भव नहीं है ? जिहादके नामपर धर्मान्ध क्रूरताकी सारी सीमाएं पार कर जाता है । कई बार तो प्रतीत होता है कि मुगल काल अभीतक गया नहीं है । केरलमें जिहादियोंकी संख्या सीमासे अधिक हो चुकी है, ऐसेमें यह सब होना वहां साधारण बात है । अब क्या नारीवादकी बातें करनेवाली सीपीएम कुछ करेगी ?” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : डेली न्यूज
Leave a Reply