जुलाई ११, २०१९
देहली निवासी एक युवतीका दो वर्षोंसे बिजनौरके नगीनामें आना-जाना था । इसी मध्य युवतीकी भेंट नगीना निवासी फराजसे हुई । युवतीका आरोप है कि युवकने झांसा देकर उसका धर्म परिवर्तन करा दिया और मौलानासे फर्जी निकाह पढवा दिया । इस मध्य फराजने युवतीसे शारीरिक सम्बन्ध भी बनाए । कुछ दिवस पश्चात ज्ञात हुआ कि युवक इसप्रकार लडकियोंको फंसाकर पैसे लेता था । फराजके इस कृत्यकी जानकारी मिलनेपर पीडिताने नगीना थानेमें आरोपी फराज और निकाह पढानेवाले मौलानाके विरुद्ध दुष्कर्मकी धाराओंमें अभियोग प्रविष्ट कराया है । अभी आरोपी भागा हुआ है ।
“लज्जा स्त्रीका आभूषण माना जाता है; परन्तु इस तथाकथित प्रेमके फेरमें स्त्रियां जिहादियोंके चंगुलमें फंसकर न केवल लज्जाको वरन अपने साथ समूचे कुलको और अन्तमें समूचे हिन्दू समाजको अन्तकी ओर धकेल रही हैं । युवतियोंके साथ अब मातापिता भी सावधान हो जाएं और अपने बालकोंमें धर्मके संस्कार अंकित करें !” – सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ
स्रोत : जागरण
Leave a Reply