दिसम्बर १७, २०१८
१९८४ सिख उपद्रवके आरोपी सज्जन कुमारको आज देहली उच्च न्यायालयने आजीवन कारावासका दण्ड सूनादिया, वहीं आज हीके दिन कांग्रेसने कमलनाथको मध्यप्रदेशका मुख्यमन्त्री बना दिया । इस निर्णयके टश्चात कांग्रेस निरन्तर प्रश्नोंके घेरेमें हैं ।
बता दें कि इस समय भाजपा सहित कई दलके नेता कमलनाथके विरोधमें अनशन कर रहे हैं, जुलुस निकाल रहे हैं, और कांग्रेसपर हत्यारोंको संरक्षण देनेका आरोप लगा रहे हैं । समाचारोंके अनुसार कांग्रेसी नेता कमलनाथने १९८४ सिख उपद्रवमें गुरुद्वारा रकाबगंज जलाया था !
इसको लेकर अकाली दलके विधायक मनजिंदर सिंह सिरसाने घोषणा करते हुए कहा, “अब हम चुप नहीं बैठेंगें, बल्कि कमलनाथको घसीट कर न्यायालय तक ले जाएंगें और कठोर दण्ड दिलवाएंगें, ये वचन नहीं बल्कि, एक गुरसिखका वादा है !”
इसके अतिरिक्त मनजिंदर सिरसाने राहुल गांधीको झूठा बताते हुए कहा कि राहुल गांधीने सार्वजनिक रूपसे झूठ बोला है कि १९८४ सिख दंगोंमें कांग्रेसका हाथ नहीं था । सिरसाने मोदीसे मांग की है कि झूठ बोलनेके कारण राहुल गांधीको संसदसे निष्कासित किया जाय ।
स्रोत : बेस्ट हिन्दी न्यूज
Leave a Reply