लव जिहाद : २४ वर्षीय युवतीने सुनाई आपबीती, परवेजने प्रेमजालमें फंसाकर किया अनेकों बार दुष्कर्म !


जुलाई १५, २०१९


राजस्थानके चूरूमें लव जिहादका प्रकरण सामने आया है । एक युवतीने विवाहित युवकके विरुद्ध उसे प्रेम जालमें फंसाकर व विवाहका झांसा देकर दुष्कर्म किए जानेका प्रकरण चूरू महिला पुलिस थानेमें प्रविष्ट करवाया है ।

पुलिसके अनुसार २४ वर्षीय युवतीने परिवाद दी कि वह १८ साल की थी, तब आरोपी चूरूके आथुणा मोहल्ला निवासी परवेज उसके गांव आता जाता था । इस मध्य उसकी आरोपीसे जान पहचान हो गई । आरोपी युवकने पीडिताके घर आना जाना आरम्भ किया और एक दिन उसे घरमें एकाकी पाकर उससे विवाहका झांसा देकर दुष्कर्म किया । आरोपीने तीन वर्षतक उसको विवाहका झांसा देकर देह शोषण करता रहा और तीन वर्ष पश्चात किसी अन्यसे विवाह कर लिया ।

पीडिताका आरोप है कि परवेजने उसपर धर्म परिवर्तन करनेका दबाव भी बनाया । उसे वह अजमेर ले गया । इसके अतिरिक्त युवतीको झांसा देते हुए उसके घरमें स्वयं निकाह पढकर विवाहका नाटक किया । उसे मंगलसूत्र और ताबीज पहनाया । आरोपीने वचन दिया कि विदेश जाकर वह धन अर्जितकर लाएगा और उससे समाजके सामने विवाह करेगा । पीडिता गर्भवती हुई तो आरोपीने उसका बलपूर्वक गर्भपात करवा दिया ।

२५ जून २०१९ को आरोपी पुनः पीडितासे मिला और उससे विवाह करनेका कहकर दुष्कर्म किया । जब पीडिताने उसे साथ ले चलनेके लिए कहा तो आरोपीने मना करते हुए कहा कि वह पहलेसे विवाहित है और उसके २ वर्षका पुत्र भी है । इसके पश्चात युवती धर्म परिवर्तनको भी सज्ज हो गई; परन्तु परवेजने उसे अपनानेसे मना कर दिया ।

“जिहादीका मुख्य उद्देश्य हिन्दू युवतीका जीवन नष्ट करना है, जिसे वे एक धार्मिक कृत्य मानते हैं। ऐसेमें मदरसेमें पले-बढे जिहादियोंसे प्रेमकी अपेक्षा करना हिन्दू युवतियोंकी मूढताको दर्शाता है ।”- सम्पादक, वैदिक उपासना पीठ

स्रोत : ऑप इण्डिया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सम्बन्धित लेख


सूचना: समाचार / आलेखमें उद्धृत स्रोत यूआरऍल केवल समाचार / लेख प्रकाशित होनेकी तारीखपर वैध हो सकता है। उनमेंसे ज्यादातर एक दिनसे कुछ महीने पश्चात अमान्य हो सकते हैं जब कोई URL काम करनेमें विफल रहता है, तो आप स्रोत वेबसाइटके शीर्ष स्तरपर जा सकते हैं और समाचार / लेखकी खोज कर सकते हैं।

अस्वीकरण: प्रकाशित समाचार / लेख विभिन्न स्रोतोंसे एकत्र किए जाते हैं और समाचार / आलेखकी जिम्मेदारी स्रोतपर ही निर्भर होते हैं। वैदिक उपासना पीठ या इसकी वेबसाइट किसी भी तरहसे जुड़ी नहीं है और न ही यहां प्रस्तुत समाचार / लेख सामग्रीके लिए जिम्मेदार है। इस लेखमें व्यक्त राय लेखक लेखकोंकी राय है लेखकद्वारा दी गई सूचना, तथ्यों या राय, वैदिक उपासना पीठके विचारोंको प्रतिबिंबित नहीं करती है, इसके लिए वैदिक उपासना पीठ जिम्मेदार या उत्तरदायी नहीं है। लेखक इस लेखमें किसी भी जानकारीकी सटीकता, पूर्णता, उपयुक्तता और वैधताके लिए उत्तरदायी है।

विडियो

© 2021. Vedic Upasna. All rights reserved. Origin IT Solution